जयपुर. शुक्रवार को प्रदेश से कोरोना संक्रमण के 201 नए मामले देखने को मिले हैं. वहीं, प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 3,16,282 पहुंच गया है. हालांकि राहत भरी खबर ये है कि बीते 24 घंटों में एक भी मरीज की मौत दर्ज नहीं की गई है. अब तक 2,756 मरीज प्रदेश में इस बीमारी से दम तोड़ चुके हैं.
प्रदेश में कोरोना संक्रमण का ग्राफ धीरे धीरे नीचे आने लगा है जो एक राहत भरी खबर है. वहीं, शुक्रवार को 201 नए मामले कोरोना के प्रदेश में देखने को मिले हैं, लेकिन अन्य दिनों के मुकाबले संक्रमण के मामले लगातार कम हो रहे हैं.
पढ़ें- लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति के वार्ड 18 के चुनाव पर हाई कोर्ट ने लगाई रोक
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को अजमेर से 15, अलवर से 13, बांसवाड़ा से 6, बारां से 1, बाड़मेर से 4, भीलवाड़ा से 10, बूंदी से 1, दौसा से 1, धौलपुर से 1, डूंगरपुर से 3, जयपुर से 41, जालौर से 1, झालावाड़ से 1, जोधपुर से 21, कोटा से 41, नागौर से 20, पाली से 2, प्रतापगढ़ से 1, राजसमंद से 9, सीकर से 1, सिरोही से 1 और उदयपुर से 7 नए संक्रमित मामले देखने को मिले हैं. इसके अलावा प्रदेश में अब तक 309807 कुल संक्रमित मरीज रिकवर्ड हो चुके हैं और प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या घटकर 3,719 रह गई है.