जयपुर. कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते राजस्थान सरकार की ओर से 31 मार्च तक लॉक डाउन करने के बाद कुछ असामाजिक तत्व सोशल मीडिया पर फर्जी मैसेज और वीडियो वायरल कर माहौल खराब करने का काम कर रहे हैं. ऐसे असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस मुख्यालय से तमाम जिलों को आदेश जारी करते हुए सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. जिसके तहत तमाम जिलों की सोशल मीडिया और साइबर सेल को अलर्ट मोड पर रखा गया है.
कोरोना वायरस को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले लोगों पर निगरानी रखने के लिए पुलिस मुख्यालय की सोशल मीडिया और साइबर सेल भी अलर्ट मोड पर है. जयपुर में रविवार को सोशल मीडिया पर परकोटे में बाजार खुले होने और लोगों के वाहनों पर घूमने के वीडियो वायरल किए गए, जिसे देखते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की साइबर सेल जुट गई है.
यह भी पढ़ें- कोरोना से जंग में जुटे कर्मवीरों का इन राजनेताओं ने किया अपने अंदाज में अभिवादन
वहीं कोरोना वायरस को लेकर भ्रामक मैसेज और ऑडियो और वीडियो क्लिप विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल करने वाले कुल 20 लोगों को पूरे प्रदेश में अलग-अलग जिला पुलिस की ओर से गिरफ्तार किया जा चुका है. राजस्थान पुलिस उन तमाम लोगों पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए हैं, जो गलत सूचनाएं सोशल मीडिया पर सर्कुलेट कर लोगों में भय उत्पन्न कर रहे हैं.