ETV Bharat / city

निधि समर्पण अभियान का कल अंतिम दिन, 12 हजार से ज्यादा गांवों में संपर्क

राम जन्मभूमि अयोध्या में बनने वाले भव्य राम मंदिर के लिए शुरू हुआ जनसंपर्क अभियान अब समाप्त होने जा रहा है. जहां 30 जनवरी से 21 फरवरी तक प्रत्येक राम भक्त परिवार से संपर्क का लक्ष्य है. बता दें कि रविवार को अभियान का अंतिम दिन है लेकिन फिर भी माघ पूर्णिमा तक 6 स्थानों पर श्री राम मंदिर निर्माण में समर्पण कर सकेंगे.

Last day of nidhi samarpan campaign, निधि समर्पण अभियान का अंतिम दिन
निधि समर्पण अभियान का अंतिम दिन
author img

By

Published : Feb 20, 2021, 10:55 PM IST

जयपुर. श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में बनने वाले भव्य राम मंदिर के लिए मकर संक्रांति से विश्व का अब तक का सबसे बड़ा जनसंपर्क अभियान का शंखनाद हुआ था, जो अब संपन्न होने जा रहा है. प्रथम पखवाड़े में जहां 15 से 31 जनवरी अभियान के प्रथम चरण हुआ, जिसमें समाज के बंधुओं ने बड़ी राशि का समर्पण किया और दूसरे चरण में 30 जनवरी से 21 फरवरी तक प्रत्येक राम भक्त परिवार से संपर्क का लक्ष्य है.

इसको लेकर जयपुर प्रांत प्रचार प्रमुख अभिषेक सिंह ने बताया कि, प्रान्त में आने वाले 24 जिलों में 5200 टोलियों के माध्यम से संपर्क अभियान चलाया गया. जिसकी प्रत्येक टोली में 3 से 5 कार्यकर्ता थे. इन टोलियों के माध्यम से प्रांत में आने वाले 12600 गांवों में घर-घर संपर्क का लक्ष्य लगभग पूर्णता की ओर है. वहीं निधि समर्पण अभियान समिति ने समाज के लाखों सेवाभावी, समर्पित बन्धु विशेषकर भगिनियों, संत समाज और सामाजिक व्यापारिक संस्थाओं को भी अभियान में जुड़ा हुआ है.

पढ़ें- अब जोधपुर में भी पेट्रोल ने आमजन को रुलाया, दाम 100 के पार

990 डिपोजिटरों ने जमा करवाई राशि

वहीं इन टोलियों के माध्यम से प्रतिदिन एकत्रित होने वाली राशि को बैंक में जमा करवाया जा रहा है, इनको श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास की ओर से अधिकृत बैंक कोड दिए गए हैं. इस कोड के माध्यम से अपने आस-पास के समाज से एकत्र राशि को सुगमता से निकटतम बैंक शाखा में जमा करा रहे हैं. हालांकि रविवार को अभियान का अंतिम दिन है लेकिन फिर भी माघ पूर्णिमा तक 6 स्थानों पर श्री राम मंदिर निर्माण में समर्पण कर सकेंगे.

जयपुर. श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में बनने वाले भव्य राम मंदिर के लिए मकर संक्रांति से विश्व का अब तक का सबसे बड़ा जनसंपर्क अभियान का शंखनाद हुआ था, जो अब संपन्न होने जा रहा है. प्रथम पखवाड़े में जहां 15 से 31 जनवरी अभियान के प्रथम चरण हुआ, जिसमें समाज के बंधुओं ने बड़ी राशि का समर्पण किया और दूसरे चरण में 30 जनवरी से 21 फरवरी तक प्रत्येक राम भक्त परिवार से संपर्क का लक्ष्य है.

इसको लेकर जयपुर प्रांत प्रचार प्रमुख अभिषेक सिंह ने बताया कि, प्रान्त में आने वाले 24 जिलों में 5200 टोलियों के माध्यम से संपर्क अभियान चलाया गया. जिसकी प्रत्येक टोली में 3 से 5 कार्यकर्ता थे. इन टोलियों के माध्यम से प्रांत में आने वाले 12600 गांवों में घर-घर संपर्क का लक्ष्य लगभग पूर्णता की ओर है. वहीं निधि समर्पण अभियान समिति ने समाज के लाखों सेवाभावी, समर्पित बन्धु विशेषकर भगिनियों, संत समाज और सामाजिक व्यापारिक संस्थाओं को भी अभियान में जुड़ा हुआ है.

पढ़ें- अब जोधपुर में भी पेट्रोल ने आमजन को रुलाया, दाम 100 के पार

990 डिपोजिटरों ने जमा करवाई राशि

वहीं इन टोलियों के माध्यम से प्रतिदिन एकत्रित होने वाली राशि को बैंक में जमा करवाया जा रहा है, इनको श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास की ओर से अधिकृत बैंक कोड दिए गए हैं. इस कोड के माध्यम से अपने आस-पास के समाज से एकत्र राशि को सुगमता से निकटतम बैंक शाखा में जमा करा रहे हैं. हालांकि रविवार को अभियान का अंतिम दिन है लेकिन फिर भी माघ पूर्णिमा तक 6 स्थानों पर श्री राम मंदिर निर्माण में समर्पण कर सकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.