जयपुर. राजधानी में कड़कड़ाती सर्दी से बचने के जतन ने दो मजदूरों की जान ले ली. घटना जयपुर कमिश्नरेट के मुहाना मंडी की है. जहां 2 युवक देर रात कड़कड़ाती सर्दी के चलते दुकान में ही सिगड़ी जलाकर सोए थे. लेकिन दम घुटने से दोनों की मौत हो गई. मृतक महावीर और लोकेश टोंक के रहने वाले हैं जो मुहाना मंडी में मजदूरी का काम करते थे.
दरअसल मामले का पता पर चला जब दुकान मालिक सुबह दुकान खोलने पहुंचा. लेकिन अंदर से शटर लगा हुआ था. जैसे ही शटर का ताला तोड़ा तो अंदर दोनों युवक बेसुध मिले. इस पर दुकान मालिक ने मुहाना थाना पुलिस को सूचना दी सूचना. मिलने पर आई पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की तो पता चला दोनों युवकों की मौत हो चुकी है. इस पर पुलिस ने दोनों के शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी रखवाया.
पढ़ेंः ओवरस्पीड ट्रोला बना काल : बाइक सवार 3 लोगों को कुचला, मौके पर ही मौत
पुलिस के मुताबिक दोनों मृतकों के नाम महावीर और लोकेश है. दोनों युवक टोंक के रहने वाले है. जो मुहाना मंडी में मजदूरी का काम करते थे. मृतक महावीर और लोकेश की मौत से सिगड़ी से निकले धुएं से दम घुटने से हुई. फिलहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए है. साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.