जयपुर. प्रदेश में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 1,852 नए मामले देखने को मिले हैं. जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1,84,422 पर पहुंच गया है. बीते 24 घंटों में 12 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है. शनिवार को एक बार फिर जयपुर, जोधपुर, सीकर, अजमेर, बीकानेर और गंगानगर से सबसे अधिक मामले देखने को मिले हैं.
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को अजमेर से 100, अलवर से 99, बारां से 5, बाड़मेर से 29, भरतपुर से 31, भीलवाड़ा से 43, बीकानेर से 202, बूंदी से 5, चित्तौड़गढ़ से 15, चूरू से 20, दौसा से 15, धौलपुर से 14, डूंगरपुर से 9, गंगानगर से 186, हनुमानगढ़ से 15, जयपुर से 345, जैसलमेर से 7 जालोर से 98, झालावाड़ से 10, झुंझुनू से 45, जोधपुर से 209, करौली से 7, कोटा से 62, नागौर से 57, पाली से 39, प्रतापगढ़ से 3, राजसमंद से 12 ,सवाई माधोपुर से 2, सीकर से 117, सिरोही से 1, टोंक से 5 और उदयपुर से 45 नए संक्रमित मामले देखने को मिले हैं.
पढ़ें- कोरोना की मार के बीच खिलने लगे जोधपुर के बाजार, त्योहारी सीजन के कारण लौटी बाजारों में रौनक
वहीं, प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 17,100 है. बता दें अब तक प्रदेश में 1826 मरीज इस बीमारी से दम तोड़ चुके हैं. शनिवार को 2515 मरीज रिकवर्ड हुए और इन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. अब तक प्रदेश में 1,65,496 मरीज रिकवर्ड हो चुके हैं.