जयपुर. लॉकडाउन के दौरान पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. लॉकडाउन और धारा 144 का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की जा रही है. राजधानी जयपुर में पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 5 अनाधिकृत वाहनों को जब्त किया है. वहीं अब तक कुल 18,499 वाहन जब्त किए जा चुके हैं. राजधानी जयपुर के 53 थाना इलाकों में कर्फ्यू लागू किया गया है. कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में लोगों की आवाजाही को पूर्णतया प्रतिबंधित किया गया है.
पुलिस दिन-रात बैरिकेड लगाकर नाकाबंदी कर रही है. जयपुर शहर में अनावश्यक और बिना कारण घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. लॉकडाउन के दौरान राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अब तक 84,840 कार्रवाई की गई है और 1.10 करोड़ रुपए का जुर्माना वसूल किया गया है. कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों में ड्रोन कैमरा के माध्यम से गली मोहल्लों में लोक डाउन की पूर्णतया पालना के लिए निगरानी की जा रही है. कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्तियों की ट्रेवल्स हिस्ट्री और संपर्क में आए हुए व्यक्तियों को क्वॉरेंटाइन केंद्रों में रखा गया है.
यह भी पढ़ें- विधानसभा सत्र : आज होगी कोरोना पर चर्चा, निपटाए जा सकते हैं संपूर्ण विधायी कार्य
सभी क्वॉरेंटाइन केंद्रों पर पुलिस बल तैनात किया गया है. क्वॉरेंटाइन केंद्रों पर तैनात पुलिस बल का घर या थाने पर आना जाना पूर्णतया निषेध रहेगा. जयपुर शहर में क्वॉरेंटाइन केंद्रों पर आरएसी पुलिस बल तैनात किया गया है. कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में ड्रोन कैमरे के जरिए सामाजिक दूरी पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है. खाद्य आपूर्ति वितरण केंद्रों आवश्यक वस्तुओं की दुकानों, डेयरी बूथों और दवाओं की दुकानों पर सामाजिक दूरी की निगरानी ड्रोन कैमरा से हो रही है. ड्रोन कैमरा की रिकॉर्डिंग के आधार पर लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
लॉकडाउन के दौरान सार्वजनिक स्थान और कार्यस्थल पर फेस मास्क नहीं पहनने पर अब तक 18,601 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है और 37.20 लाख रुपए का जुर्माना वसूल किया गया है. दुकानदार द्वारा ऐसे व्यक्ति को विक्रय किया गया, जिसमें फेस मास्क नहीं लगा रखा था. ऐसे मामलों के खिलाफ अब तक 1556 कार्रवाई की गई है और 7.78 लाख रुपए का जुर्माना वसूल किया गया है. सार्वजनिक स्थान पर लोगों द्वारा थूकने पर अब तक 77 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है और 15,400 का जुर्माना वसूल किया गया है.
यह भी पढ़ें- वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर इंदिरा रसोई योजना पर बोला जुबानी हमला
सार्वजनिक स्थान पर लोगों द्वारा शराब का सेवन करने पर अब तक 59 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है और 29,500 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया है. सार्वजनिक स्थान पर न्यूनतम 6 फीट की सामाजिक दूरी बनाकर नहीं रखने पर अब तक 64,530 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है और 64.53 लाख रुपए का जुर्माना वसूल किया गया है. लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर अब तक 18,499 वाहनों को जब्त कर एक करोड़ 67 लाख रुपए से भी ज्यादा का जुर्माना वसूल किया गया है.