ETV Bharat / city

श्रीगंगानगर के बाद जयपुर में मिला कोरोना का नया स्ट्रेन, ब्रिटेन से लौटी लड़की निकली पॉजिटिव

श्रीगंगानगर के बाद राजधानी जयपुर में भी कोरोना के नए स्ट्रेन का एक मामला सामने आया है. 18 वर्षीय लड़की कोरोना के इस नए स्ट्रेन से संक्रमित पाई गई है. बीते दिनों पॉजिटिव लड़की ब्रिटेन से जयपुर लौटी थी.

new corona strain,  new corona strain case in rajasthan
श्रीगंगानगर के बाद जयपुर में मिला कोरोना का नया स्ट्रेन, ब्रिटेन से जयपुर लौटी लड़की निकली पॉजिटिव
author img

By

Published : Jan 7, 2021, 10:52 PM IST

जयपुर. श्रीगंगानगर के बाद राजधानी जयपुर में भी कोरोना के नए स्ट्रेन का एक मामला सामने आया है. 18 वर्षीय लड़की कोरोना के इस नए स्ट्रेन से संक्रमित पाई गई है. जिसके बाद चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया है.

दरअसल चिकित्सा विभाग की ओर से हाल ही में ब्रिटेन से लौटे यात्रियों की लिस्ट बनाई गई थी और ब्रिटेन से आने वाले सभी यात्रियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही थी. ऐसे में बीते दिनों ब्रिटेन से जयपुर लौटी 18 वर्षीय लड़की कोविड-19 के नए स्ट्रेन से संक्रमित पाई गई है. चिकित्सा विभाग की ओर से लड़की के सैंपल दिल्ली लैब में भेजे गए थे, जहां नए स्ट्रेन की पुष्टि की गई है, लड़की जयपुर के तिलक नगर की रहने वाली बताई जा रही है.

पढे़ं: प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 509 नए मामले, कुल संक्रमित आंकड़ा 3,11,620 पहुंचा

नए स्ट्रेन से संक्रमित होने के बाद चिकित्सा विभाग भी अलर्ट मोड पर आ गया है. सीएमएचओ कार्यालय की एक टीम भी लड़की के घर पहुंची है. फिलहाल लड़की और उसके परिजनों को क्वॉरेंटाइन किया गया है और परिवार के अन्य लोगों के भी सैंपल लिए गए हैं. इसके अलावा संपर्क में आए लोगों की भी लिस्ट बनाई जा रही है.

कोरोना अपडेट

देश में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 509 नए मामले सामने आए. वहीं अब प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 3,11,620 पहुंच गया है. बात की जाए बीते 24 घंटों की तो कुल 4 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है और अब तक प्रदेश में 2,727 मरीज इस बीमारी से दम तोड़ चुके हैं.

जयपुर. श्रीगंगानगर के बाद राजधानी जयपुर में भी कोरोना के नए स्ट्रेन का एक मामला सामने आया है. 18 वर्षीय लड़की कोरोना के इस नए स्ट्रेन से संक्रमित पाई गई है. जिसके बाद चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया है.

दरअसल चिकित्सा विभाग की ओर से हाल ही में ब्रिटेन से लौटे यात्रियों की लिस्ट बनाई गई थी और ब्रिटेन से आने वाले सभी यात्रियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही थी. ऐसे में बीते दिनों ब्रिटेन से जयपुर लौटी 18 वर्षीय लड़की कोविड-19 के नए स्ट्रेन से संक्रमित पाई गई है. चिकित्सा विभाग की ओर से लड़की के सैंपल दिल्ली लैब में भेजे गए थे, जहां नए स्ट्रेन की पुष्टि की गई है, लड़की जयपुर के तिलक नगर की रहने वाली बताई जा रही है.

पढे़ं: प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 509 नए मामले, कुल संक्रमित आंकड़ा 3,11,620 पहुंचा

नए स्ट्रेन से संक्रमित होने के बाद चिकित्सा विभाग भी अलर्ट मोड पर आ गया है. सीएमएचओ कार्यालय की एक टीम भी लड़की के घर पहुंची है. फिलहाल लड़की और उसके परिजनों को क्वॉरेंटाइन किया गया है और परिवार के अन्य लोगों के भी सैंपल लिए गए हैं. इसके अलावा संपर्क में आए लोगों की भी लिस्ट बनाई जा रही है.

कोरोना अपडेट

देश में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 509 नए मामले सामने आए. वहीं अब प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 3,11,620 पहुंच गया है. बात की जाए बीते 24 घंटों की तो कुल 4 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है और अब तक प्रदेश में 2,727 मरीज इस बीमारी से दम तोड़ चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.