जयपुर. प्रदेश की 21 जिलों के 636 जिला परिषद सदस्यों और 4,371 पंचायत समिति सदस्यों के लिए होने वाले चुनावों में नाम वापसी के बाद 1778 उम्मीदवार जिला परिषद सदस्यों के लिए और 12,663 उम्मीदवार पंचायत समिति सदस्यों के लिए चुनाव मैदान में रह गए हैं. निर्वाचन आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि 636 जिला परिषद सदस्यों के लिए 2,545 उम्मीदवारों ने 2,767 नामांकन पत्र दाखिल किए थे. इनमें से 659 नामांकन रद्द होने के बाद 2,008 उम्मीदवारों के 2109 नामांकन वैध पाए गए थे. इनमें से 217 उम्मीदवारों ने नाम वापस लिए 100 आवेदन डिस्कार्ड (एक उम्मीदवार के एक से अधिक आवेदन) पाए गए जबकि 13 सदस्य निर्विरोध चुन लिए गए.
जिला परिषद सदस्यों के लिए 1778 उम्मीदवार मैदान में
पीएस मेहरा ने बताया कि इस तरह जिला परिषद सदस्यों के लिए अब 1,778 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं. इसी तरह 4,371 पंचायत समिति सदस्यों के लिए 19,077 उम्मीदवारों ने 20,718 नामांकन पत्र दाखिल किए थे. इनमें से 5,142 नामांकन रद्द होने के बाद 15,011 उम्मीदवारों के 15,574 नामांकन वैध पाए गए थे, इनमें से 2,336 उम्मीदवारों ने नाम वापस लिए 563 आवेदन डिस्कार्ड (एक उम्मीदवार के एक से अधिक आवेदन) पाए गए जबकि 40 सदस्य निर्विरोध चुन लिए गए.
पढ़ें: गुर्जर आरक्षण आंदोलन को RLP के समर्थन का ऐलान, सोशल मीडिया पर अभियान चलाकर ज्ञापन देंगे कार्यकर्ता
चार चरणों में होंगे चुनाव
पंचायत समिति सदस्यों के लिए अब 12663 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं. मेहरा ने बताया नाम वापसी के साथ ही चुनाव प्रतीकों का आवंटन एवं चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन कर दिया गया है. प्रथम चरण के लिए 23 नवंबर, द्वितीय चरण के लिए 27 नवंबर, तृतीय चरण के लिए 1 दिसंबर और चतुर्थ चरण के लिए 5 दिसंबर को सुबह 7.30 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान करवाया जाएगा.
सभी चरणों के लिए मतगणना 8 दिसंबर को सुबह 9 बजे से सभी जिला मुख्यालयों पर होगी. इसी तरह प्रधान या प्रमुख का चुनाव 10 दिसंबर और उप प्रधान या उप प्रमुख 11 दिसंबर को चुनाव होगा. शाम 5 बजे या मतदान की समाप्ति के साथ ही मतगणना प्रारंभ हो जाएगी.
2 करोड़ से ज्यादा मतदाता कर सकेंगे मतदान
चुनाव आयुक्त ने बताया कि प्रदेश के अजमेर, चूरू, नागौर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, पाली, बाड़मेर, हनुमानगढ़, प्रतापगढ़, भीलवाड़ा, जैसलमेर, राजसमंद, बीकानेर, जालोर, सीकर, बूंदी, झालावाड़, टोंक, चित्तौड़गढ़, झुंझुनू और उदयपुर जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव चरणों में करवाए जाएंगे. इन जिलों में 21 जिलों में 2,41,87,946 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. इन 21 जिलों में 636 जिला परिषद सदस्य, 4,371 पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव संपन्न होंगे.