ETV Bharat / city

जयपुर: लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर अब तक 17,545 वाहन जब्त, 1 करोड़ का जुर्माना वसूला

जयपुर में पुलिस प्रशासन की ओर स सख्ती से लॉकडाउन की पालना करवाई जा रही हैं. शहर में मंगलवार को लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 22 अनाधिकृत वाहनों को जब्त किया गया. वहीं अब तक 17,545 वाहन जब्त कर 1.03 करोड़ रुपए का जुर्माना वसूला जा चुका है. साथ ही शहर में सार्वजनिक स्थान और कार्यस्थल पर फेस मास्क नहीं पहनने पर अब तक 3159 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है.

violation of lockdown in Jaipur, vehicles seized for violation of lockdown, जयपुर न्यूज, जयपुर में वाहन जब्त
लॉकडाउन के उल्लंघन पर वाहन जब्त
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 3:45 AM IST

जयपुर. पुलिस प्रशासन की ओर से लॉकडाउन और धारा 144 की पालना सख्ती के साथ करवाई जा रही है. लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई भी लगातार जारी है. जयपुर शहर में मंगलवार को लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 22 अनाधिकृत वाहनों को जब्त किया गया है. वहीं अब तक कुल 17,545 वाहन जब्त किए जा चुके हैं. इनसे अब तक 1.03 करोड़ रुपए का जुर्माना वसूला जा चुका है. जयपुर शहर में लॉकडाउन 5.0 के दौरान राजस्थान महामारी अध्यादेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अब तक 6017 कार्रवाई की गई है. जिनसे 12.53 लाख रुपए जुर्माना भी वसूल किया गया है.

बता दें कि, सार्वजनिक स्थान और कार्यस्थल पर फेस मास्क नहीं पहनने पर अब तक 3159 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. जिनसे 6 लाख 31 हजार 800 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया है. सार्वजनिक स्थान पर थूकने पर अब तक 23 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 4600 रुपए का जुर्माना वसूला गया है. वहीं सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करने पर अब तक 12 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 6000 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया है.

ये पढ़ें: राजनीतिक रंजिश में पूर्व विधानसभा प्रत्याशी पर बदमाशों ने किया जानलेवा हमला

बता दें कि राजधानी जयपुर के 53 थाना इलाकों में पूर्ण या आंशिक कर्फ्यू लागू किया गया है. विभिन्न थाना क्षेत्रों के करीब 250 चिन्हित स्थानों पर पूर्ण या आंशिक कर्फ्यू लगा हुआ है. कर्फ्यू क्षेत्रों में पुलिस के अतिरिक्त जवान तैनात किए गए हैं. कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में लोगों की आवाजाही को पूर्णतया प्रतिबंधित किया गया है. जयपुर शहर में लॉकडाउन की पालना के लिए विभिन्न स्थानों पर बैरिकेड लगाकर पुलिस की ओर से नाकाबंदी की जा रही है. वहीं अनावश्यक और बिना कारण घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है.

ये पढ़ें: डिस्कॉम के अधिकारियों के साथ ऊर्जा मंत्री ने की वीडियो कॉन्फ्रेंस

वहीं शहर में सोशल मीडिया के माध्यम से कोरोना से संबंधित अफवाह फैलाने वालों पर जयपुर पुलिस की सोशल मीडिया सेल और साइबर ब्रांच लगातार साइबर पेट्रोलिंग के माध्यम से निगरानी रख रही है. अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी. लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की पूर्णतया पालना के लिए ड्रोन कैमरे के जरिए निगरानी की जा रही है. ड्रोन कैमरे की रिकॉर्डिंग के आधार पर लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

जयपुर. पुलिस प्रशासन की ओर से लॉकडाउन और धारा 144 की पालना सख्ती के साथ करवाई जा रही है. लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई भी लगातार जारी है. जयपुर शहर में मंगलवार को लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 22 अनाधिकृत वाहनों को जब्त किया गया है. वहीं अब तक कुल 17,545 वाहन जब्त किए जा चुके हैं. इनसे अब तक 1.03 करोड़ रुपए का जुर्माना वसूला जा चुका है. जयपुर शहर में लॉकडाउन 5.0 के दौरान राजस्थान महामारी अध्यादेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अब तक 6017 कार्रवाई की गई है. जिनसे 12.53 लाख रुपए जुर्माना भी वसूल किया गया है.

बता दें कि, सार्वजनिक स्थान और कार्यस्थल पर फेस मास्क नहीं पहनने पर अब तक 3159 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. जिनसे 6 लाख 31 हजार 800 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया है. सार्वजनिक स्थान पर थूकने पर अब तक 23 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 4600 रुपए का जुर्माना वसूला गया है. वहीं सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करने पर अब तक 12 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 6000 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया है.

ये पढ़ें: राजनीतिक रंजिश में पूर्व विधानसभा प्रत्याशी पर बदमाशों ने किया जानलेवा हमला

बता दें कि राजधानी जयपुर के 53 थाना इलाकों में पूर्ण या आंशिक कर्फ्यू लागू किया गया है. विभिन्न थाना क्षेत्रों के करीब 250 चिन्हित स्थानों पर पूर्ण या आंशिक कर्फ्यू लगा हुआ है. कर्फ्यू क्षेत्रों में पुलिस के अतिरिक्त जवान तैनात किए गए हैं. कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में लोगों की आवाजाही को पूर्णतया प्रतिबंधित किया गया है. जयपुर शहर में लॉकडाउन की पालना के लिए विभिन्न स्थानों पर बैरिकेड लगाकर पुलिस की ओर से नाकाबंदी की जा रही है. वहीं अनावश्यक और बिना कारण घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है.

ये पढ़ें: डिस्कॉम के अधिकारियों के साथ ऊर्जा मंत्री ने की वीडियो कॉन्फ्रेंस

वहीं शहर में सोशल मीडिया के माध्यम से कोरोना से संबंधित अफवाह फैलाने वालों पर जयपुर पुलिस की सोशल मीडिया सेल और साइबर ब्रांच लगातार साइबर पेट्रोलिंग के माध्यम से निगरानी रख रही है. अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी. लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की पूर्णतया पालना के लिए ड्रोन कैमरे के जरिए निगरानी की जा रही है. ड्रोन कैमरे की रिकॉर्डिंग के आधार पर लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.