जयपुर. प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के ग्राफ में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. रविवार सुबह प्रदेश से 175 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. वहीं, 5 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. जिसके बाद प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 17 हजार 119 पर पहुंच गया है. वहीं, अब तक 396 मरीजों की मौत इस बीमारी के चलते हो चुकी है.
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रविवार सुबह अजमेर से 9, अलवर से 16, बाड़मेर से 4, बीकानेर से 44, दौसा से 3, धौलपुर से 18, हनुमानगढ़ से 3, जयपुर से 26, झुंझुनू से 23, करौली से 1, कोटा से 5, राजसमंद से 5, सिरोही से 13, उदयपुर से 2 और अन्य राज्य से तीन पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.
इसके अलावा प्रदेश में अब तक 784803 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. जिसमें 764966 सैंपल नेगेटिव आए हैं और 2718 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. प्रदेश में अब तक 13426 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 13133 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.
यह भी पढे़ं : यहां पढ़ें, देशभर की कोविड-19 से जुड़ी बड़ी खबरें
वहीं, अब तक प्रदेश में 396 लोगों की मौत इस बीमारी से हो चुकी है. फिलहाल प्रदेश में 3297 एक्टिव केस कोरोना के मौजूद हैं, जिसमें 4847 प्रवासी शामिल हैं. इसके अलावा प्रदेश से अब तक 108 अन्य राज्य के पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.