जयपुर. प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. बीते 12 घंटों की बात की जाए तो प्रदेश में 170 नए पॉजिटिव केस देखने को मिले हैं. जिसके बाद प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 23,344 हो गई है, वहीं 2 मरीजों की मौत भी इस दौरान दर्ज की गई है और मौत का आंकड़ा बढ़कर 499 हो गया है.
शनिवार को अजमेर से 40, भरतपुर से 17, सवाई माधोपुर से 7, जयपुर से 33, कोटा से 1, झुंझुनू से 3, बाड़मेर से 3, प्रतापगढ़ से 3, राजसमंद से 7, उदयपुर से 31, टोंक से 1, नागौर से 21 और करौली से 3 पॉजिटिव मरीज मिलें. इसके अलावा प्रदेश में अब तक 10,09,195 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है, जिसमें 9,81,938 सैंपल नेगेटिव आए हैं और 3,913 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है.
पढ़ेंः राजस्थान में बीते 24 घंटों में 611 नए पॉजिटिव केस, 6 की मौत, आंकड़ा 23,174
प्रदेश में अब तक 17,634 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 17286 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। वहीं अब तक प्रदेश में 499 लोगों की मौत इस बीमारी से हो चुकी और अभी तक प्रदेश में 5211 एक्टिव केस कोरोना के मौजूद है. जिसमें 5930 प्रवासी शामिल हैं. इसके अलावा प्रदेश से अब तक 155 अन्य राज्य के पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.