जयपुर. राजधानी में गुरुवार को स्मार्ट सिटी के बोर्ड की 16वीं बैठक का आयोजन स्वायत्त शासन सचिव भवानी सिंह देथा की अध्यक्षता में स्वायत्त शासन भवन के सभागार में की गई. बैठक में जयपुर स्मार्ट सिटी लि. की ओर से किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई.
साथ ही नए कार्यों को स्वीकृति प्रदान करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए. वहीं बैठक में परकोटे के विकास कार्यों को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. इनमें जर्जर बरामदों को सही करने से लेकर साइकिल स्टैंड को शुरू करने की बात कही गई. इतना ही नहीं, परकोटे के करीब आधा दर्जन बड़े पार्कों को भी विकसित किया जाएगा.
पढ़ें: प्रदेश में कोरोना के 1640 नए मामले आए सामने, 14 मौत... कुल आंकड़ा 97,376
बैठक में स्वायत्त शासन सचिव भवानी सिंह देथा ने विकास कार्यों को तेजी से करने के निर्देश स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को दिए. साथ ही रामनिवास बाग के अलावा पौंड्रिक पार्क, जयनिवास उद्यान और पंडित सुरेश शर्मा उद्यान के सौंदर्यीकरण का काम भी कराया जाएगा. वहीं उन्होंने सवाई मानसिंह स्टेडियम में बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश भी दिए है.
राजस्थान के जेके लोन अस्पताल ने ढूंढा दुर्लभ बीमारी का इलाज..
जयपुर स्थित जेके लोन अस्पताल में दुर्लभ बीमारियों से जुड़े इलाज को लेकर रिसर्च किया जा रहा है. अस्पताल के चिकित्सकों ने पॉम्पे डिजीज और स्पाइनल मस्कुलर अट्रॉफी-1 बीमारी से पीड़ित बच्चे का उपचार एंजाइम रिप्लेसमेंट थेरेपी अल्गलूकोसिडेस अल्फा यानी मयोजाइम तकनीकी से शुरू किया है.