जयपुर. राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के अंदर लगातार कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. रोजाना कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. वहीं कोविड-19 का असर जयपुर एयरपोर्ट पर साफ तौर पर देखने को मिल रहा है. जयपुर एयरपोर्ट से यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या में अचानक गिरावट भी दर्ज की जा रही है, लेकिन शुक्रवार को जयपुर एयरपोर्ट पर एयरलाइंस कंपनियों के द्वारा कम यात्री भार का हवाला देते हुए 1 दर्जन से अधिक उड़ानों को रद्द कर दिया गया.
जयपुर एयरपोर्ट पर आज एयरलाइंस कंपनियों के द्वारा 38 फ्लाइट का संचालन को लेकर शेड्यूल दिया गया था, लेकिन एयरपोर्ट पर आज यात्री भार में भारी गिरावट देखने को मिली जिसके चलते एयरलाइंस कंपनियों की ओऱ से 16 फ्लाइट का संचालन रद्द कर दिया गया. एयरपोर्ट से महज 22 फ्लाइट का ही संचालन हुआ जिसके बाद जयपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. यात्रियों ने एयरलाइंस के काउंटर पर जाकर हंगामा भी किया.
पढ़ें: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! कम यात्री भार के कारण 40 रेल सेवाएं अग्रिम आदेशों तक रद्द, सूची जारी
एयरलाइंस कंपनी के द्वारा यात्रियों को बिना सूचना दिए फ्लाइट रद्द कर दी. इसके बाद यात्रियों ने एयरलाइंस कंपनियों के काउंटर पर जाकर हंगामा भी किया। साथ ही यात्रियों ने एयरलाइंस कंपनियों से रिफंड देने की बात भी कही. हालांकि एयरलाइंस कंपनियों के द्वारा यात्रियों को रिफंड देने से मना कर दिया गया. जयपुर एयरपोर्ट से आज 16 फ्लाइट रद्द की गई है. हालांकि यात्रियों ने इसकी शिकायत एयरपोर्ट अथॉरिटी और एयरलाइंस के प्रतिनिधियों से लिखित में भी की है.
पढ़ें: COVID-19 : जानें राजस्थान के सभी जिलों में कितने खाली बचे हैं ऑक्सीजन बेड, ICU और वेंटिलेटर्स
यह पहला मौका नहीं है, जब जयपुर एयरपोर्ट पर ऐसा वाक्य देखने को मिला हो. कोविड के दौर में पिछले लॉकडाउन में भी लगातार जयपुर एयरपोर्ट पर एयरलाइंस कंपनियों के द्वारा कम यात्री भार के चलते फ्लाइट रद्द करने के मामले सामने आ चुके हैं. फ्लाइट अचानक रद्द करने पर डीजीसीए के द्वारा कड़े प्रावधान भी बनाए गए हैं, लेकिन एयरलाइंस कंपनियों के द्वारा डीजीसीए के नियमों की अवहेलना करते हुए यात्री को बिना सूचना फ्लाइट को रद्द कर देती हैं.
जानिए कौन सी फ्लाइट हुई आज रद्द
जयपुर से गोवा की इंडिगो की फ्लाइट 6e-768
स्पाइसजेट की जयपुर से अमृतसर की फ्लाइट sg-3759
स्पाइसजेट की जयपुर से अहमदाबाद की फ्लाइट sg- 2948
स्पाइसजेट की जयपुर से मुंबई की फ्लाइट sg279
इंडिगो की मुंबई की फ्लाइट 6e 5343
इंडिया की दिल्ली की फ्लाइट 9i-844
जयपुर से एरिया की मुंबई की फ्लाइट i5- 942
इंडिगो की बेंगलुरु की फ्लाइट 6e- 498
जयपुर से बेंगलुरु की गो एयर फ्लाइट g8- 807
जयपुर से दिल्ली की एयर एशिया की फ्लाइट i5-824
गो एयर की हैदराबाद की फ्लाइट g8-506
गो एयर की मुम्बई की फ्लाइट g8-2608
एयर एशिया की पुणे की फ्लाइट 15- 1427
जयपुर से इंडिगो की चंडीगढ़ की फ्लाइट 6e- 6416
स्पाइसजेट की मुंबई की फ्लाइट एसजी 237
एरिया की हैदराबाद की फ्लाइट 15 -974