जयपुर. राजस्थान में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 156 नए मामले देखने को मिले हैं. जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3 लाख 20 हजार 928 पहुंच गया है. वहीं बीते 24 घंटों में एक मरीज की भी मौत दर्ज की गई है.
अब तक प्रदेश में 2788 मरीज इस बीमारी से दम तोड़ चुके हैं. वहीं गुरुवार को प्रदेश के 15 जिले ऐसे रहे, जहां संक्रमण का एक भी मामला देखने को नहीं मिला है. चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार को अलवर से 18, बांसवाड़ा से 16, बाड़मेर से 3, भरतपुर से 1, भीलवाड़ा से 7, बीकानेर से 5, चित्तौड़गढ़ से 6, हनुमानगढ़ से 1, जयपुर से 39, जालौर से 1 केस सामने आया है.
यह भी पढ़ें. बड़ी खबर: हज पर जाने वाले यात्रियों के लिए Corona Vaccine का टीका लगवाना जरूरी
साथ ही झालावाड़ से 1, जोधपुर से 17, कोटा से 11, नागौर से 4, प्रतापगढ़ से 6, राजसमंद से 2, सिरोही से 2 और उदयपुर से 16 नए संक्रमण के मामले देखने को मिले हैं. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1509 पहुंच गई है. इसके अलावा प्रदेश के 15 जिले ऐसे रहे, जहां गुरुवार को संक्रमण का एक भी मामला देखने को नहीं मिला. जिसमें अलवर, बारां, बूंदी, चूरू, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, श्रीगंगानगर, जैसलमेर, झुंझुनू, करौली, पाली, सीकर, सिरोही और टोंक जिला शामिल है.