ETV Bharat / city

CM गहलोत का महत्वपूर्ण निर्णय, राजस्थान के 153 खिलाड़ियों को मिलेगी राजकीय सेवा में आउट ऑफ टर्न नियुक्ति - Jaipur News

खेलों को बढ़ावा देने की दिशा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महत्वपूर्ण निर्णय किया है. प्रदेश के 153 खिलाड़ियों को राजकीय सेवा में आउट ऑफ टर्न नियुक्ति मिलेगी.

CM Ashok Gehlot,  Jaipur News
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
author img

By

Published : Feb 27, 2021, 8:30 PM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में खेलों को बढ़ावा देने और खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए राजस्थान के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के 153 खिलाड़ियों को राजकीय सेवा में आउट ऑफ टर्न नियुक्ति देने का महत्वपूर्ण निर्णय किया है. गहलोत ने इन 153 खिलाड़ियों की राजकीय सेवा में नियुक्ति के लिए प्रस्ताव का अनुमोदन कर दिया है.

पढ़ें- जेल में तैनात कर्मचारियों की कोरोना से मौत होने पर मिलेगी 50 लाख रुपए की अनुग्रह राशि

प्रस्ताव के अनुसार ग्रेड-ए में 2, ग्रेड-बी में 5 और ग्रेड-सी में 146 खिलाड़ियों को आउट ऑफ टर्न नियुक्ति दी जाएगी. ओलंपिक खेलों में कोटा प्राप्त करने वाले निशानेबाज दिव्यांश सिंह पंवार और टोक्यो पैरालिम्पिक खेलों में कोटा प्राप्त करने वाली पैरा शूटर अवनी लेखरा को ग्रेड-ए में नियुक्ति दी जाएगी. अवनी लेखरा को सहायक वन संरक्षक (एसीएफ) के पद पर नियुक्ति दी जाएगी.

डिप्टी एसपी बनना चाहते हैं पंवार

दिव्यांश सिंह पंवार ने पुलिस उप अधीक्षक के पद के लिए आवेदन किया है, लेकिन उनकी आयु 18 वर्ष है. जबकि पुलिस उप अधीक्षक पद पर नियुक्ति के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष है. पंवार अभी नियुक्ति प्राप्त करना चाहते हैं तो उन्हें सहायक वन संरक्षक के पद पर नियुक्ति दी जा सकती है अन्यथा न्यूनतम आयु पूर्ण करने पर उन्हें पुलिस उप अधीक्षक पद पर नियुक्ति दी जाएगी.

इन खिलाड़ियों को मिलेंगे ये पद

वहीं, ग्रेड-बी में ताइक्वांडो के खिलाड़ी जरनैल सिंह और एथलीट शेर सिंह को पुलिस विभाग में उप-निरीक्षक के पद पर, हैंडबॉल खिलाड़ी उमा को क्षेत्रीय वन अधिकारी ग्रेड-प्रथम, एथलीट खेताराम को शारीरिक प्रशिक्षक अनुदेशक-द्वितीय और नौकायन के खिलाड़ी जाखर खान को आबकारी रक्षक के पद पर नियुक्ति दी जाएगी.

ग्रेड-सी में कुल 146 खिलाड़ियों को नियुक्ति प्रदान किए जाने का निर्णय किया गया है. इनमें से 119 खिलाड़ियों को अभी नियुक्ति दी जाएगी और 27 खिलाड़ियों को वैरीफिकेशन के बाद नियुक्ति मिलेगी. इनके वैरीफिकेशन के प्रकरण खेल महासंघों एवं भारतीय ओलंपिक संघ को भेजे गए हैं. उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व मुख्यमंत्री की पहल पर ग्रेड-ए में 11 और ग्रेड-बी में 18 खिलाड़ियों को राजकीय सेवा में आउट ऑफ टर्न नियुक्ति दी गई थी.

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में खेलों को बढ़ावा देने और खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए राजस्थान के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के 153 खिलाड़ियों को राजकीय सेवा में आउट ऑफ टर्न नियुक्ति देने का महत्वपूर्ण निर्णय किया है. गहलोत ने इन 153 खिलाड़ियों की राजकीय सेवा में नियुक्ति के लिए प्रस्ताव का अनुमोदन कर दिया है.

पढ़ें- जेल में तैनात कर्मचारियों की कोरोना से मौत होने पर मिलेगी 50 लाख रुपए की अनुग्रह राशि

प्रस्ताव के अनुसार ग्रेड-ए में 2, ग्रेड-बी में 5 और ग्रेड-सी में 146 खिलाड़ियों को आउट ऑफ टर्न नियुक्ति दी जाएगी. ओलंपिक खेलों में कोटा प्राप्त करने वाले निशानेबाज दिव्यांश सिंह पंवार और टोक्यो पैरालिम्पिक खेलों में कोटा प्राप्त करने वाली पैरा शूटर अवनी लेखरा को ग्रेड-ए में नियुक्ति दी जाएगी. अवनी लेखरा को सहायक वन संरक्षक (एसीएफ) के पद पर नियुक्ति दी जाएगी.

डिप्टी एसपी बनना चाहते हैं पंवार

दिव्यांश सिंह पंवार ने पुलिस उप अधीक्षक के पद के लिए आवेदन किया है, लेकिन उनकी आयु 18 वर्ष है. जबकि पुलिस उप अधीक्षक पद पर नियुक्ति के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष है. पंवार अभी नियुक्ति प्राप्त करना चाहते हैं तो उन्हें सहायक वन संरक्षक के पद पर नियुक्ति दी जा सकती है अन्यथा न्यूनतम आयु पूर्ण करने पर उन्हें पुलिस उप अधीक्षक पद पर नियुक्ति दी जाएगी.

इन खिलाड़ियों को मिलेंगे ये पद

वहीं, ग्रेड-बी में ताइक्वांडो के खिलाड़ी जरनैल सिंह और एथलीट शेर सिंह को पुलिस विभाग में उप-निरीक्षक के पद पर, हैंडबॉल खिलाड़ी उमा को क्षेत्रीय वन अधिकारी ग्रेड-प्रथम, एथलीट खेताराम को शारीरिक प्रशिक्षक अनुदेशक-द्वितीय और नौकायन के खिलाड़ी जाखर खान को आबकारी रक्षक के पद पर नियुक्ति दी जाएगी.

ग्रेड-सी में कुल 146 खिलाड़ियों को नियुक्ति प्रदान किए जाने का निर्णय किया गया है. इनमें से 119 खिलाड़ियों को अभी नियुक्ति दी जाएगी और 27 खिलाड़ियों को वैरीफिकेशन के बाद नियुक्ति मिलेगी. इनके वैरीफिकेशन के प्रकरण खेल महासंघों एवं भारतीय ओलंपिक संघ को भेजे गए हैं. उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व मुख्यमंत्री की पहल पर ग्रेड-ए में 11 और ग्रेड-बी में 18 खिलाड़ियों को राजकीय सेवा में आउट ऑफ टर्न नियुक्ति दी गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.