जयपुर. राजधानी जयपुर में शुक्रवार देर शाम संसार चंद्र रोड स्थित सिटी सेंटर मॉल में भीषण आग लग गई. जिसके चलते मॉल में तकरीबन 15 से ज्यादा दुकानें और ऑफिस जलकर खाक हो गए. गनीमत यह रही कि आगजनी में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई, लेकिन करोड़ों रुपए का नुकसान आगजनी के चलते हुआ है. बताया जा रहा है कि मॉल के बेसमेंट में एक दुकान में आग लगी और देखते ही देखते महज कुछ मिनट के अंतराल में आग ने आसपास की दुकानों और पहली मंजिल और दूसरी मंजिल की दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया. आग लगने से मॉल में अफरा-तफरी मच गई और आग लगने की सूचना पर पुलिस और दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे.
![Jaipur news, fire in mall, shops burnt](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-jpr-01-city-center-aag-7203316_14112020074244_1411f_00034_506.jpg)
आग की भीषणता को देखते हुए संसार चंद्र रोड पर वाहनों के आवागमन को रोक कर दूसरे मार्गों पर डायवर्ट किया गया. इसके साथ ही मॉल में गैस सिलेंडर और केमिकल की दुकानें होने पर मॉल के आसपास बने हुए कई मकानों को भी सुरक्षा की दृष्टि से खाली करवाया गया. दमकल की 15 गाड़ियों ने 40 से भी ज्यादा चक्कर लगाकर 3 घंटे में आग पर काबू पाया. मॉल के बेसमेंट में आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है. प्रथम दृष्टया गैस सिलेंडर में लीकेज होने से आग लगने की संभावना जताई जा रही है. वहीं आग लगने की सूचना पर स्थानीय विधायक अमीन कागजी और पार्षद भी मौके पर पहुंचे.
![Jaipur news, fire in mall, shops burnt](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-jpr-01-city-center-aag-7203316_14112020074248_1411f_00034_973.jpg)
यह भी पढ़ें- जोधपुर के बाद अब चूरू में बड़ा हादसा, कई श्रमिक जख्मी...5 की हालत गंभीर
वहीं मॉल में गैस एजेंसी के ऑफिस और गोदाम होने के चलते दमकल कर्मियों ने सूझबूझ दिखाते हुए कई दुकानों के शटर तोड़कर उनमें रखे हुए 20 छोटे और बड़े गैस सिलेंडर को सुरक्षित बाहर निकाले हैं. यदि गैस सिलेंडर में ब्लास्ट होता तो हादसा और भी बड़ा रूप ले सकता था. इसके साथ ही मॉल के आसपास चाय की दुकानों पर रखे हुए सिलेंडर आग से बचाया. आगजनी के चलते करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है हालांकि नुकसान कितने करोड़ का है अभी इसका आंकलन नहीं किया गया है.