जयपुर. राजस्थान में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. प्रदेश में बुधवार को कोरोना के 1,312 नए मामले सामने आए. जिसके बाद कोरोना का कुल आंकड़ा 65,289 पर पहुंच गया है. बुधवार को कोरोना से 12 मरीजों की मौत हुई है.
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को सबसे अधिक 225 केस अकेले जोधपुर जिले में दर्ज हुए हैं, तो वहीं इसके बाद अलवर से 224 नए केस सामने आए हैं. साथ ही राज्य के अन्य जिलों की बात करें तो बीकानेर से 209, जयपुर से 189, कोटा से 143, धौलपुर से 83, डूंगरपुर से 8, श्रीगंगानगर से 22, हनुमानगढ़ से 6, जैसलमेर से 9, झालावाड़ से 23, पाली से 63, राजसमंद से 31, सवाईमाधोपुर से 6, सीकर से 68 और टोंक से 3 नए कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज हुए.
पढ़ें- जोधपुर सैन्य अस्पताल में हाईटेक बायोलॉजिकल मॉलिक्यूलर प्रयोगशाला का संचालन शुरू
ऐसे में राज्य चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट में शनिवार को अजमेर-बीकानेर-गंगानगर-उदयपुर में 1-1, नागौर-कोटा में 2-2 और जयपुर में 4 कोरोना संक्रमित ने दम तोड़ा. जिसके चलते मौत का ये आंकड़ा 910 पहुंच चुका है. इसके अलावा राजस्थान में कुल 19,98,912 सैंपल लिए गए, जिसमें से अब तक कुल पॉजिटिव की संख्या 65,289 पहुंच चुकी है. वही कुल पॉजिटिव में से 19,30,213 सैंपल नेगिटिव आए हैं और 3,410 केस अंडर प्रोसेस है. ऐसे में अब प्रदेश में कुल 14,416 केस एक्टिव हैं.