ETV Bharat / city

Cyber Attack On Parents: ऑनलाइन गेमिंग की लत में फंसा जयपुर का मासूम, हैकर ने 13 साल के बच्चे को धमका कराए मां-बाप के 3 मोबाइल हैक

13 साल का मासूम अपने एक परिचित के मोबाइल पर ऑनलाइन गेम खेलता (Cyber Hacker Of Jaipur) था. इस दौरान साथ में ऑनलाइन गेम खेलने वाले कुछ लोगों से उसकी दोस्ती हुई. जिन्होंने एक लिंक भेज कर मासूम को उसमें माता-पिता का फोन नंबर व अन्य जानकारी भरकर भेजने को कहा. फिर वो हैकर के जाल में फंसता ही गया...

Cyber Attack On Parents
ऑनलाइन गेमिंग की लत में फंसा जयपुर का मासूम
author img

By

Published : Jun 21, 2022, 9:18 AM IST

जयपुर. राजधानी के हरमाड़ा थाना इलाके में साइबर हैकिंग का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक साइबर हैकर ने 13 साल के बच्चे को अपने जाल में फंसा कर और धमका कर बच्चे के मां-बाप के 3 मोबाइल फोन हैक (Cyber Hacker Of Jaipur) करवाए. साइबर हैकर बच्चे को धमका कर अलग-अलग टास्क दिए जा रहा था और टास्क पूरा नहीं करने पर बच्चे के मां-बाप को जान से मारने की धमकी दे रहा था. साइबर हैकर से मिली धमकी के चलते 13 साल का मासूम वह तमाम चीजें करता चला गया जो उसे हैकर ने कही (13 Year old Threatens by Cyber Hacker). हालांकि सोमवार शाम जब मामला पुलिस तक पहुंचा तब जाकर इस पूरे मामले की पोल खुली. साइबर हैकर तक पहुंचने के लिए पुलिस कमिश्नरेट की साइबर सेल जुट गई है और प्रकरण की गहनता से जांच की जा रही है.

इस तरह से चंगुल में आया: हरमाड़ा थानाधिकारी मांगीलाल विश्नोई ने बताया कि आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले 13 साल का मासूम अपने एक परिचित के मोबाइल पर ऑनलाइन गेम खेलता है. इस दौरान साथ में ऑनलाइन गेम खेलने वाले कुछ लोगों से उसकी दोस्ती हुई. जिन्होंने एक लिंक भेज कर मासूम को उसमें माता-पिता के फोन नंबर व अन्य जानकारी भरकर भेजने को कहा. मासूम ने परिजनों के मोबाइल नंबर और मोबाइल पर आए हुए ओटीपी आदि जानकारी साइबर हैकर्स के साथ शेयर कर दी (Cyber Attack On Parents). इसके बाद साइबर हैकर ने मासूम से उसके परिजनों के मोबाइल पर एक हैकिंग एप इंस्टॉल करवाया. इस तरह से मासूम के परिजनों के तीन मोबाइल फोन हैक किए गए और मासूम से ही उसके परिचित के मोबाइल पर मां-बाप के सोशल मीडिया अकाउंट खुलवा कर अश्लील पोस्ट शेयर करवाई. इसके साथ ही मासूम के परिजनों के मोबाइल पर अजीबोगरीब एनिमेशन आने लगे.

चिपकाई पुराने डिवाइसों की चिप व वायर: साइबर हैकर लगातार मासूम को धमका कर अलग-अलग टास्क दे रहे थे और टास्क पूरा नहीं करने पर उसके मां बाप को जान से मारने की धमकी दे रहे थे. मासूम के परिजनों को उस पर शक न हो और परिजनों को यह लगे कि कोई उनकी जासूसी करवा रहा है इसके लिए साइबर हैकर ने मासूम को एक टास्क दिया. जिसके तहत घर पर पड़ी कोई पुरानी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को खोलकर उसमें लगी चिप को बाहर निकालने और घर के हर कोने में टेप से डिवाइस को दीवार पर चिपकाने के लिए कहा. इसके साथ ही डिवाइस के अंदर से वायरिंग निकाल कर उन्हें भी टेप के जरिए दीवार पर चिपकाने का टास्क मासूम को दिया गया. जिस पर मासूम ने पुराने डिवाइस में से चिप व वायर निकालकर घर के कोनों पर चिपका दिए.

पढ़ें-Online Game Addiction : झालावाड़ के नाबालिग को लगी ऐसी लत, तबाह हो गया घर!

ये भी पढ़ें-जागते रहो: ऑनलाइन गेमिंग एप्स से बच्चों को टारगेट कर रहे साइबर ठग, परिजनों के खाते से उड़ा रहे लाखों रुपये

परिजन पहुंचे पुलिस के पास तक खुली पोल: मोबाइल पर अजीबोगरीब एनिमेशन आने और घर की दीवारों पर चिप व वायर चिपके मिलने पर मासूम के परिजनों को यह लगा कि कोई उनकी जासूसी करवा रहा है. जिस पर मासूम के परिजन सोमवार शाम हरमाड़ा थाने पहुंचे और उन्होंने शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस जब मासूम के घर पहुंची और पड़ताल करना शुरू किया तब जाकर इस पूरे खेल का खुलासा हुआ. पुलिसकर्मियों को घर पर देखकर पहले तो मासूम डर गया लेकिन जब उससे प्यार से बात पूछी तो मासूम ने रोते हुए अपने परिजनों व पुलिसकर्मियों को आपबीती बताई. इसके बाद पुलिस ने मासूम से उसके परिचित का मोबाइल फोन प्राप्त किया, जिसके जरिए उसे साइबर हैकर तमाम टास्क दे रहे थे. मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कमिश्नरेट की साइबर सेल को इसकी सूचना दी गई और साइबर सेल मामले की पड़ताल में जुट गई. कमिश्नरेट के साइबर एक्सपर्ट मुकेश चौधरी का कहना है कि यह जयपुर में अपने आप का पहला मामला है जब हैकर्स ने किसी मासूम को अपने चंगुल में फंसा कर इस तरह से टास्क देकर हैकिंग करवाई है.

जयपुर. राजधानी के हरमाड़ा थाना इलाके में साइबर हैकिंग का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक साइबर हैकर ने 13 साल के बच्चे को अपने जाल में फंसा कर और धमका कर बच्चे के मां-बाप के 3 मोबाइल फोन हैक (Cyber Hacker Of Jaipur) करवाए. साइबर हैकर बच्चे को धमका कर अलग-अलग टास्क दिए जा रहा था और टास्क पूरा नहीं करने पर बच्चे के मां-बाप को जान से मारने की धमकी दे रहा था. साइबर हैकर से मिली धमकी के चलते 13 साल का मासूम वह तमाम चीजें करता चला गया जो उसे हैकर ने कही (13 Year old Threatens by Cyber Hacker). हालांकि सोमवार शाम जब मामला पुलिस तक पहुंचा तब जाकर इस पूरे मामले की पोल खुली. साइबर हैकर तक पहुंचने के लिए पुलिस कमिश्नरेट की साइबर सेल जुट गई है और प्रकरण की गहनता से जांच की जा रही है.

इस तरह से चंगुल में आया: हरमाड़ा थानाधिकारी मांगीलाल विश्नोई ने बताया कि आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले 13 साल का मासूम अपने एक परिचित के मोबाइल पर ऑनलाइन गेम खेलता है. इस दौरान साथ में ऑनलाइन गेम खेलने वाले कुछ लोगों से उसकी दोस्ती हुई. जिन्होंने एक लिंक भेज कर मासूम को उसमें माता-पिता के फोन नंबर व अन्य जानकारी भरकर भेजने को कहा. मासूम ने परिजनों के मोबाइल नंबर और मोबाइल पर आए हुए ओटीपी आदि जानकारी साइबर हैकर्स के साथ शेयर कर दी (Cyber Attack On Parents). इसके बाद साइबर हैकर ने मासूम से उसके परिजनों के मोबाइल पर एक हैकिंग एप इंस्टॉल करवाया. इस तरह से मासूम के परिजनों के तीन मोबाइल फोन हैक किए गए और मासूम से ही उसके परिचित के मोबाइल पर मां-बाप के सोशल मीडिया अकाउंट खुलवा कर अश्लील पोस्ट शेयर करवाई. इसके साथ ही मासूम के परिजनों के मोबाइल पर अजीबोगरीब एनिमेशन आने लगे.

चिपकाई पुराने डिवाइसों की चिप व वायर: साइबर हैकर लगातार मासूम को धमका कर अलग-अलग टास्क दे रहे थे और टास्क पूरा नहीं करने पर उसके मां बाप को जान से मारने की धमकी दे रहे थे. मासूम के परिजनों को उस पर शक न हो और परिजनों को यह लगे कि कोई उनकी जासूसी करवा रहा है इसके लिए साइबर हैकर ने मासूम को एक टास्क दिया. जिसके तहत घर पर पड़ी कोई पुरानी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को खोलकर उसमें लगी चिप को बाहर निकालने और घर के हर कोने में टेप से डिवाइस को दीवार पर चिपकाने के लिए कहा. इसके साथ ही डिवाइस के अंदर से वायरिंग निकाल कर उन्हें भी टेप के जरिए दीवार पर चिपकाने का टास्क मासूम को दिया गया. जिस पर मासूम ने पुराने डिवाइस में से चिप व वायर निकालकर घर के कोनों पर चिपका दिए.

पढ़ें-Online Game Addiction : झालावाड़ के नाबालिग को लगी ऐसी लत, तबाह हो गया घर!

ये भी पढ़ें-जागते रहो: ऑनलाइन गेमिंग एप्स से बच्चों को टारगेट कर रहे साइबर ठग, परिजनों के खाते से उड़ा रहे लाखों रुपये

परिजन पहुंचे पुलिस के पास तक खुली पोल: मोबाइल पर अजीबोगरीब एनिमेशन आने और घर की दीवारों पर चिप व वायर चिपके मिलने पर मासूम के परिजनों को यह लगा कि कोई उनकी जासूसी करवा रहा है. जिस पर मासूम के परिजन सोमवार शाम हरमाड़ा थाने पहुंचे और उन्होंने शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस जब मासूम के घर पहुंची और पड़ताल करना शुरू किया तब जाकर इस पूरे खेल का खुलासा हुआ. पुलिसकर्मियों को घर पर देखकर पहले तो मासूम डर गया लेकिन जब उससे प्यार से बात पूछी तो मासूम ने रोते हुए अपने परिजनों व पुलिसकर्मियों को आपबीती बताई. इसके बाद पुलिस ने मासूम से उसके परिचित का मोबाइल फोन प्राप्त किया, जिसके जरिए उसे साइबर हैकर तमाम टास्क दे रहे थे. मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कमिश्नरेट की साइबर सेल को इसकी सूचना दी गई और साइबर सेल मामले की पड़ताल में जुट गई. कमिश्नरेट के साइबर एक्सपर्ट मुकेश चौधरी का कहना है कि यह जयपुर में अपने आप का पहला मामला है जब हैकर्स ने किसी मासूम को अपने चंगुल में फंसा कर इस तरह से टास्क देकर हैकिंग करवाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.