जयपुर. परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग सरकार को राजस्व देने में अग्रणी के साथ साथ आमजन को बेहतर (Officers of Transport Department promoted in Rajasthan) सुविधाएं देने के लिए भी जिम्मेदार है. बता दें परिवहन विभाग में भी दूसरे राज्यों की तर्ज पर प्रदेश में ऑनलाइन माध्यम से लाइसेंस प्रक्रिया, नाम ट्रांसफर, ऑटोमेटिक ड्राइविंग ट्रैक, टैक्स संबंधित कामकाज आसानी से हो रहे हैं. पहले जहां लाइसेंस के लिए लंबी-लंबी कतारें लगा करती थीं, अब ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे लाइसेंस बन रहे हैं.
पिछले साल बड़े स्तर पर विभाग में तबादले किए गए थे. वहीं अब नए मंत्रिमंडल विस्तार के बाद इस विभाग की जिम्मेदारी परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला को दी गई है. इसके अलावा परिवहन आयुक्त के पद पर की नई जिम्मेदारी कन्हैयालाल स्वामी को दी गई है. ऐसे में नए मंत्री और नए कमिश्नर आने के बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही नई तबादला सूची जारी होगी, जिसमें परिवहन उप निरीक्षक(MVSI), परिवहन निरीक्षक(MVI) आरटीओ सहित अन्य कार्मिकों के भी तबादले हो सकते हैं.
वर्तमान में सरकार की ओर से तबादलों पर रोक लगा रखी है. मई माह में तबादलों से रोक हटने के बाद ही तबादला सूची जारी की जाएगी. बावजूद इसके गुरुवार (28 अप्रैल 2022) को परिवहन विभाग में 13 अधिकारियों को पदोन्नति के साथ नई पोस्टिंग मिली है. इनमें अर्जुन सिंह राठौड़ को उप परिवहन आयुक्त मुख्यालय जयपुर, विजयवीर यादव को एआरटीओ अलवर, जुगल किशोर माथुर को एआरटीओ बीकानेर, जगदीश अमरावत को एआरटीओ जोधपुर द्वितीय, रविंद्र जोशी को एआरटीओ दोसा, वीरेंद्र सिंह राठौड़ को एआरटीओ अजमेर, ओम प्रकाश चौधरी को डीटीओ पाली, राजीव शर्मा को डीटीओ केकड़ी, दिलीप कुमार तिवारी को डीटीओ रामगंज मंडी, अनिल कुमार सोनी को डीटीओ नोहर, आदर्श सिंह राघव को डीटीओ पोकरण, विजय कुमार मीणा को डीटीओ कोटा, संपत राम वर्मा को डीटीओ करौली का पदभार सौंपा गया है.
गौरतलब है कि इन 13 अधिकारियों को मिली नई पोस्टिंग के बाद कुछ जगह भी खाली हो गई है, जिन्हें जल्द (Officers of Transport Department promoted in Rajasthan) ही आने वाली तबादला सूचियों में भरा जाएगा. फिलहाल सरकार की ओर से तबादलों पर रोक है. लेकिन उम्मीद है कि आने वाले दिनों में लंबे समय एक ही जगह जमे अधिकारियों को इधर से उधर किया जाएगा. साथ ही तबादलों को लेकर अपनी मनचाही पोस्टिंग के लिए कुछ अधिकारी अभी से जुगाड़ में लगे हैं.