जयपुर. प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की ग्राफ में लगातार इजाफा हो रहा है. प्रदेश में सोमवार की सुबह 121 नए पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं. जिसके बाद प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 17 हजार 392 हो चुका है. वहीं बीते 12 घंटों में जोधपुर में 2 और कोटा में 1 कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई है.
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह अजमेर से 3, बाड़मेर से 14, भरतपुर से 18, बीकानेर से 9, चित्तौड़गढ़ से 1, चूरू से 2, धौलपुर से 1, जयपुर से 13, जैसलमेर से 1, झुंझुनू से 3, कोटा से 16, नागौर से 12, पाली से 3, राजसमंद से 3, सिरोही से 11, उदयपुर से 10 और अन्य राज्य से एक मरीज पॉजिटिव सामने आया है.
यह भी पढ़ें. भारत में कोरोना : पिछले 24 घंटे में 380 की मौत, 2.10 लाख से अधिक केस एक्टिव
प्रदेश में अब तक 8 लाख 214 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. जिसमें 7 लाख 80 हजार 247 सैंपल नेगेटिव आए हैं और 2575 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. इसके अलावा प्रदेश में अब तक 13 हजार 618 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 13326 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें. अडानी समूह राजस्थान में करेगा 50 हजार करोड़ का निवेश, 5 जिलों में स्थापित करेगा सोलर पार्क
वहीं अब तक प्रदेश में कोरोना के 3372 एक्टिव केस मौजूद हैं. जिसमें 4914 प्रवासी शामिल हैं. साथ ही राजस्थान में अब तक 109 अन्य राज्य के पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.