ETV Bharat / city

RU ने लापरवाही बरतने वाले 120 शिक्षकों को परीक्षा कार्यों से किया मुक्त - jaipur news

जयपुर में 2019 की परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में गड़बड़ी पाई गई थी. जिसके तहत कार्रवाई करते हुए राजस्थान विश्विद्यालय प्रशासन ने परीक्षाओं से 120 शिक्षकों को एक साल के लिए बहिष्कृत कर दिया है.

jaipur news, rajasthan news, परीक्षा कार्यों से किया मुक्त, राजस्थान विश्विद्यालय प्रशासन, RU ने लापरवाही बरतने
परीक्षा कार्यों से किया मुक्त
author img

By

Published : Jan 30, 2020, 7:40 PM IST

जयपुर. राजस्थान विश्विद्यालय प्रशासन ने परीक्षाओं से 120 शिक्षकों को एक साल के लिए बहिष्कृत कर दिया है. परीक्षा प्लानिंग और मॉनिटरिंग समिति ने यह फैसला लिया है और आरयू के कुलसचिव हरफूल यादव ने यह नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. ये सभी वो शिक्षक है जिनका 2019 की परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में गड़बड़ी पाई गई थी.

120 शिक्षकों को परीक्षा कार्यों से किया मुक्त

बता दें कि आरयू ने पहले भी कई बार शिक्षकों को परीक्षा से डिबार किया है. शिक्षक के डिबार होने के बाद वो तीन साल तक किसी परीक्षा का कार्य नहीं कर सकता है. लेकिन प्रशासन एक साल बाद ही शिक्षकों को वापस परीक्षा कार्य मे लगा देती है. वहीं इसमें अंकों के योग की त्रुटि, प्रश्न के किसी भाग का मूल्यांकन न किया जाना, पोर्टल पर अंकों को गलत अंकित करना जैसी गलती शामिल है.

पढ़ेंः प्रदेश के मरीजों को मिलता रहेगा स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ, चिकित्सा मंत्री ने दिया आश्वासन

120 शिक्षकों को डिबार कर दिया गया है-

इनमें बीए पार्ट 1, 2, 3, बीएससी पार्ट 1 होनोर्स, बीएससी पार्ट 1, 2, 3, बीकॉम पार्ट 1, 2, 3, बीकॉम होनोर्स पार्ट 3, बीएड पार्ट 1, बीसीए पार्ट 3, बीवीए पार्ट 2, बीए एलएलबी पार्ट 2, एलएलबी पार्ट 1, 2, एमएससी प्रीवियस केमिस्ट्री, एमएससी प्रीवियस फिजिक्स, एसएससी बॉटनी, एमएससी जूलॉजी, फिजिक्स, एमएससी थर्ड सेमेस्टर, एमएससी फाइनल जियोग्राफी, एमएससी मैथ्स, एमकॉम फाइनल, एमकॉम, एमए इकोनॉमिक्स, एमए संस्कृत, एमए पोलिटिकल साइंस थर्ड सेमेस्टर के शिक्षक शामिल है.

जयपुर. राजस्थान विश्विद्यालय प्रशासन ने परीक्षाओं से 120 शिक्षकों को एक साल के लिए बहिष्कृत कर दिया है. परीक्षा प्लानिंग और मॉनिटरिंग समिति ने यह फैसला लिया है और आरयू के कुलसचिव हरफूल यादव ने यह नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. ये सभी वो शिक्षक है जिनका 2019 की परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में गड़बड़ी पाई गई थी.

120 शिक्षकों को परीक्षा कार्यों से किया मुक्त

बता दें कि आरयू ने पहले भी कई बार शिक्षकों को परीक्षा से डिबार किया है. शिक्षक के डिबार होने के बाद वो तीन साल तक किसी परीक्षा का कार्य नहीं कर सकता है. लेकिन प्रशासन एक साल बाद ही शिक्षकों को वापस परीक्षा कार्य मे लगा देती है. वहीं इसमें अंकों के योग की त्रुटि, प्रश्न के किसी भाग का मूल्यांकन न किया जाना, पोर्टल पर अंकों को गलत अंकित करना जैसी गलती शामिल है.

पढ़ेंः प्रदेश के मरीजों को मिलता रहेगा स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ, चिकित्सा मंत्री ने दिया आश्वासन

120 शिक्षकों को डिबार कर दिया गया है-

इनमें बीए पार्ट 1, 2, 3, बीएससी पार्ट 1 होनोर्स, बीएससी पार्ट 1, 2, 3, बीकॉम पार्ट 1, 2, 3, बीकॉम होनोर्स पार्ट 3, बीएड पार्ट 1, बीसीए पार्ट 3, बीवीए पार्ट 2, बीए एलएलबी पार्ट 2, एलएलबी पार्ट 1, 2, एमएससी प्रीवियस केमिस्ट्री, एमएससी प्रीवियस फिजिक्स, एसएससी बॉटनी, एमएससी जूलॉजी, फिजिक्स, एमएससी थर्ड सेमेस्टर, एमएससी फाइनल जियोग्राफी, एमएससी मैथ्स, एमकॉम फाइनल, एमकॉम, एमए इकोनॉमिक्स, एमए संस्कृत, एमए पोलिटिकल साइंस थर्ड सेमेस्टर के शिक्षक शामिल है.

Intro:जयपुर- राजस्थान विश्विद्यालय प्रशासन ने परीक्षाओं से 120 शिक्षकों को एक साल के लिए बहिष्कृत कर दिया है। परीक्षा प्लानिंग और मॉनिटरिंग समिति ने फैसला लिया है। आरयू के कुलसचिव हरफूल यादव ने नोटिफिकेशन जारी किया है। ये सभी वो शिक्षक है जिनका 2019 की परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में गड़बड़ी पाई गई थी। इन शिक्षकों ने अंकों के योग की त्रुटि, प्रश्न के किसी भाग का मूल्यांकन न किया जाना, पोर्टल पर अंकों को गलत अंकित करना शामिल है। इन सभी 120 शिक्षकों को डिबार कर दिया गया है। इनमें बीए पार्ट 1,2,3, बीएससी पार्ट 1 होनोर्स, बीएससी पार्ट 1,2,3, बीकॉम पार्ट 1,2,3, बीकॉम होनोर्स पार्ट 3, बीएड पार्ट 1, बीसीए पार्ट 3, बीवीए पार्ट 2 , बीए एलएलबी पार्ट 2, एलएलबी पार्ट 1,2, एमएससी प्रीवियस केमिस्ट्री, एमएससी प्रीवियस फिजिक्स, एसएससी बॉटनी, एमएससी जूलॉजी, फिजिक्स, एमएससी थर्ड सेमेस्टर, एमएससी फाइनल जियोग्राफी, एमएससी मैथ्स, एमकॉम फाइनल, एमकॉम, एमए इकोनॉमिक्स, एमए संस्कृत, एमए पोलिटिकल साइंस थर्ड सेमेस्टर के शिक्षक शामिल है।


Body:आरयू ने पहले भी कई बार शिक्षकों को परीक्षा से डिबार किया है। शिक्षक के डिबार होने के बाद वो तीन साल तक किसी परीक्षा का कार्य नहीं कर सकता। लेकिन प्रशासन एक साल बाद ही शिक्षकों को वापस परीक्षा कार्य मे लगा देती है।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.