विराटनगर (जयपुर). पावटा कस्बे के राम मैरिज गार्डन में महात्मा ज्योतिबा फुले ब्रिगेड और आल इंडिया सैनी सेवा समाज के संयुक्त तत्ववाधान में सैनी समाज की ओर से सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस आयोजित कार्यक्रम में 12 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ. वहीं कार्यक्रम का शुभारंभ संत जानकीदास और मोहनदास जी महाराज के की ओर से दीप प्रज्वलित किया गया.
वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलबाग सैनी रहे. इसके साथ ही कार्यक्रम की अध्यक्षता भगवान सहाय सैनी ने की. वहीं इस मौके पर विशेष अतिथि के रूप मे विराटनगर विधायक इंद्राज गुर्जर ने पावटा में महात्मा फुले ब्रिगेड और आल इंडिया सैनी सेवा समाज के तत्वावधान में सैनी समाज आदर्श की ओर से सातवे सामूहिक विवाह सम्मेलन में सभी नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान कर सुखमय वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद दिया गया.
यह भी पढ़ें: टूटे सभी रिकॉर्ड : डीजल 26 पैसे और पेट्रोल 27 पैसे महंगा, गंगानगर में 100.13 रु/ली पहुंची कीमत
इस मौके पर विराटनगर विधायक इंद्राज गुर्जर ने कहा कि सामाजिक स्तर पर इस तरह के सामुहिक सम्मेलन और कार्यक्रम समाज सहित अन्य लोगों को एकजुटता से रहने कि आदर्श पहल हैं. जो समाज को सकारात्मक संदेश देते हैं. इसके साथ ही इस असर पर आल इंडिया सैनी सेवा समाज के अध्यक्ष रामसिंह सैनी और पुरी टीम का आभार जताया. वहीं इस मौके पर राजकुमार सैनी, प्रदीप सैनी, बंसीलाल सैनी, शेफाली कुशवाहा, ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज महिला प्रदेश अध्यक्ष गायत्री देवी,लक्ष्मणगढ़ सरपंच सहित अनेक लोग उपस्थित रहे.