जयपुर. प्रदेश में पतंगबाजी के दौरान छत से गिरने से एक युवक की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में बड़ी संख्या में पतंगबाजी के दौरान घायल हुए लोग पहुंचे.
ट्रामा सेंटर से मिली जानकारी के अनुसार शहर भर में पतंगबाजी के दौरान घायल होने वालों का कुल संख्या109 रही. वहीं मालवीय नगर में पतंग उड़ाते वक्त एक युवक छत से गिर गया जिसेक बाद परिजनों ने युवक को घायल अवस्था में अस्पताल लेकर गए. लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. चिकित्सकों ने जानकारी देते हुए बताया कि पतंगबाजी के दौरान कुल 109 मरीज घायल होकर ट्रॉमा सेंटर पहुंचे. जिनमें से 28 लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है. अन्य घायल लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया.
पढ़ेंः छतों पर नजर आई जयपुर की सांस्कृतिक विरासत, पतंगों से अटा आसमान
पतंगबाजी के दौरान मांझे से घायल होने वाले लोग अधिकतर अस्पताल में पहुंचे. वहीं अस्पताल प्रशासन की ओर से भी मकर सक्रांति को देखते हुए विशेष इंतजाम अस्पतालों में किया गया था. साथ ही सर्जरी विभाग के अलावा अतिरिक्त चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ भी अस्पताल में तैनात किया गया था.