जयपुर. प्रदेश में जुलाई महीने के अंतिम सप्ताह में हर दिन कोरोना नया रिकॉर्ड बना रहा है. राजस्थान में मंगलवार को कोरोना के 1072 नए मामले सामने आए. जिसके बाद प्रदेश में कोरोना का कुल आंकड़ा 38 हजार 636 पर पहुंच गया. वहीं, मंगलवार को 11 लोगों की मौत कोरोना वायरस के हुई है, जिसके बाद मौत का कुल आंकड़ा 644 पर पहुंच गया है.
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को सबसे अधिक अलवर में 200 नए मामले सामने आए. इसके बाद जोधपुर में 134 नए केस सामने आए. साथ ही राज्य के अन्य जिलों की बात करें तो अजमेर से 98, बांसवाड़ा से 11, बाड़मेर से 56, भरतपुर से 33, भीलवाड़ा से 54 , बीकानेर से 80, बूंदी से 9, चितौड़गढ़ से 2, चूरू से 36, दौसा से 3 , धौलपुर से 22, डूंगरपुर से 8,श्रीगंगानगर से 28, जयपुर से 83, जैसलमेर से 7, जालोर से 24, झालावाड़ से 4, झुंझुनू से 13, करौली से 19, कोटा से 15, नागौर से 47, पाली से 15, प्रतापगढ़ से 7, राजसमंद से 4, सवाई माधोपुर से 1, सीकर से 20, टोंक से 3 और उदयपुर से 29 सहित अन्य राज्यों के 2 नए कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज हुए हैं.
पढ़ें- नागौर में 11 नए कोरोना संक्रमित मिले, वर्तमान में 252 एक्टिव केस
राज्य चिकित्सा विभाग की रात 8.30 बजे की रिपोर्ट में मंगलवार को पिछले 24 घंटों में जयपुर-कोटा-उदयपुर में 1-1, जोधपुर में 2 और पाली में 3 सहित 1 अन्य राज्य के कोरोना संक्रमित ने दम तोड़ा, जिसके चलते मौत का ये आंकड़ा 644 पहुंच चुका है.
इसके अलावा राजस्थान में कुल 14 लाख 45 हजार 240 सैंपल लिए गए. जिसमें से अब तक कुल पॉजिटिव की संख्या 38 हजार 636 पहुंच चुकी है. वही कुल पॉजिटिव में से 14 लाख 2 हजार 268 सैंपल नेगेटिव आए हैं और 4336 केस अंडर प्रोसेस है. ऐसे में अब प्रदेश में कुल 10 हजार 675 केस एक्टिव है.