जयपुर. वैक्सीनेशन कार्यक्रम में प्रतापगढ़ जिले में एक बार फिर बाजी बाजी मार ली है. प्रतापगढ़ जिले में वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने का शत प्रतिशत रिकॉर्ड (100 percent vaccination of second dose in Pratapgarh) बना लिया है. इससे पहले भी प्रतापगढ़ जिले ने वैक्सीन की पहली डोज शत प्रतिशत डोज लगाने का रिकॉर्ड बनाया था.
इस मौके पर चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि प्रतापगढ़ की तरह अन्य जिले भी अपने स्तर पर नवाचार करते हुए आमजन को कोरोना वैक्सीन के प्रथम और द्वितीय दोनों डोज लगाने के लिए प्रेरित करें. उन्होंने कहा कि हालांकि सभी जिलों ने वैक्सीनेशन में बेहतरीन कार्य किया है लेकिन दोनों डोज लगने के बाद ही प्रदेश कोरोना संक्रमण से निजात पाई जा सकती है.
मीणा ने बताया कि राज्य में प्रतापगढ़ ने वैक्सीनेशन की पहली डोज लगाने का लक्ष्य भी सबसे पहले हासिल किया था. उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से जिले को 6 लाख 52 हजार 61 डोज लगाने का लक्ष्य दिया था, जिसके मुकाबले 6 लाख 64 हजार 199 डोज लगाए जा चुके हैं.
प्रदेश को मिली 41 लाख कोवीशील्ड वैक्सीन
चिकित्सा मंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार को वैक्सीन की कमी होने के बाद पत्र लिखा गया, जिसके बाद आज प्रदेश को 41 लाख कोवीशील्ड वैक्सीन की डोज राज्य सरकार को प्राप्त हुई. इसका वितरण सभी जिलों में किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब 67 लाख से ज्यादा कोवैक्सीन और कोवीशील्ड की डोज उपलब्ध है. उन्होंने आमजन से वैक्सीन लगवाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन और कोरोना अनुरूप व्यवहार के जरिए ही कोरोना जैसी महामारी को हराया जा सकता है.