ETV Bharat / city

पर्यटन विभाग और पर्यटन विकास निगम के अफसरों की बैठक, 100 करोड़ रुपए की राशि खर्च करने को लेकर चर्चा

पर्यटन विभाग और पर्यटन विकास निगम के अफसरों की गठित समिति की बैठक हुई है. इसमें पर्यटन विकास निगम के पुनरुद्धार के लिए 100 करोड़ रुपए की राशि खर्च करने को लेकर चर्चा की गई.

tourism in jaipur, tourism revival plan
100 करोड़ रुपए के टूरिज्म रिवाइवल प्लान की बैठक
author img

By

Published : Feb 9, 2021, 4:39 PM IST

जयपुर. पर्यटन विभाग और पर्यटन विकास निगम के अफसरों की गठित समिति की आज अहम बैठक हुई. पर्यटन निगम के प्रबंध निदेशक निकया गुहन की अध्यक्षता में हुई 8 सदस्य समिति की बैठक में राज्य सरकार की गारंटी 100 करोड़ का लोन लेने और इस ऋण के पुनर्भुगतान के लिए वित्तीय संसाधन जुटाने के रोडमैप पर चर्चा हुई. साथ ही इस बैठक में इस राशि को किस मद में और कितनी अवधि में खर्च किया जाना है. इस पर भी हम चर्चा की गई.

100 करोड़ रुपए के टूरिज्म रिवाइवल प्लान की बैठक

दरअसल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पिछले बजट में 100 करोड़ रुपए के पर्यटन विकास कोष के गठन की घोषणा की थी. इस बीच पर्यटन विकास निगम ने भी राज्य सरकार को 100 करोड़ रुपए का रिवाइवल प्लान भेजा था. इस प्लान पर चर्चा के बाद वित्त विभाग ने 8 सदस्य समिति का गठन कर सरकार की गारंटी 100 करोड़ रुपए का लोन लेने और उसके पुनर्भुगतान के लिए वित्तीय संसाधन जुटाने का परामर्श भी दिया था. इसको लेकर बैठक में चर्चा की गई.

यह भी पढ़ें- सचिन पायलट की किसान महापंचायत में शामिल होने जा रहे लोगों से भरी जीप पलटी, 6 से अधिक लोग घायल

बैठक में यह भी चर्चा हुई कि 100 करोड़ रुपए से पर्यटन निगम की कितनी यूनिट में जीर्णोद्धार और सुविधा विकास कराया जाएगा. मार्केटिंग पर कितने रुपए खर्च होंगे. पर्यटन विभाग से जुड़े लाइट एंड साउंड शो को भी इस योजना में शामिल किया जाएगा या नहीं पर्यटन सेक्टर के कौन-कौन से अंग है, जिन पर राशि खर्च की जाए, ताकि रिटर्न राजस्व प्राप्त किया जा सके. बैठक के बाद इसका रोडमैप अब तैयार किया जाएगा, उसे विभाग को भेजा जाएगा. संभावना यह भी है कि मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में इसका प्रेजेंटेशन भी किया जाएगा.

जयपुर. पर्यटन विभाग और पर्यटन विकास निगम के अफसरों की गठित समिति की आज अहम बैठक हुई. पर्यटन निगम के प्रबंध निदेशक निकया गुहन की अध्यक्षता में हुई 8 सदस्य समिति की बैठक में राज्य सरकार की गारंटी 100 करोड़ का लोन लेने और इस ऋण के पुनर्भुगतान के लिए वित्तीय संसाधन जुटाने के रोडमैप पर चर्चा हुई. साथ ही इस बैठक में इस राशि को किस मद में और कितनी अवधि में खर्च किया जाना है. इस पर भी हम चर्चा की गई.

100 करोड़ रुपए के टूरिज्म रिवाइवल प्लान की बैठक

दरअसल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पिछले बजट में 100 करोड़ रुपए के पर्यटन विकास कोष के गठन की घोषणा की थी. इस बीच पर्यटन विकास निगम ने भी राज्य सरकार को 100 करोड़ रुपए का रिवाइवल प्लान भेजा था. इस प्लान पर चर्चा के बाद वित्त विभाग ने 8 सदस्य समिति का गठन कर सरकार की गारंटी 100 करोड़ रुपए का लोन लेने और उसके पुनर्भुगतान के लिए वित्तीय संसाधन जुटाने का परामर्श भी दिया था. इसको लेकर बैठक में चर्चा की गई.

यह भी पढ़ें- सचिन पायलट की किसान महापंचायत में शामिल होने जा रहे लोगों से भरी जीप पलटी, 6 से अधिक लोग घायल

बैठक में यह भी चर्चा हुई कि 100 करोड़ रुपए से पर्यटन निगम की कितनी यूनिट में जीर्णोद्धार और सुविधा विकास कराया जाएगा. मार्केटिंग पर कितने रुपए खर्च होंगे. पर्यटन विभाग से जुड़े लाइट एंड साउंड शो को भी इस योजना में शामिल किया जाएगा या नहीं पर्यटन सेक्टर के कौन-कौन से अंग है, जिन पर राशि खर्च की जाए, ताकि रिटर्न राजस्व प्राप्त किया जा सके. बैठक के बाद इसका रोडमैप अब तैयार किया जाएगा, उसे विभाग को भेजा जाएगा. संभावना यह भी है कि मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में इसका प्रेजेंटेशन भी किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.