जयपुर. कोरोना काल (corona period) में करीब डेढ़ साल तक शिक्षण संस्थान (educational institutions) बंद रहने के बाद अब शिक्षण व्यवस्था पटरी पर लौटने लगी है. कॉलेजों में प्रवेश की प्रक्रिया के बीच अब राजस्थान विश्वविद्यालय (Rajasthan University) ने संघटक कॉलेजों के स्नातक पाठ्यक्रमों (undergraduate courses) में सीटों की बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है. फिलहाल स्नातक पाठ्यक्रमों की सीटों में 10 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है.
राजस्थान विश्वविद्यालय के उप कुलसचिव (शैक्षणिक-2) डॉ. एमसी गुप्ता ने बुधवार को संघटक कॉलेजों के प्राचार्यों को एक पत्र लिखा है. इसके अनुसार कुलपति के आदेशों की अनुपालना में सभी संघटक कॉलेजों (constituent colleges) के स्नातक पाठ्यक्रमों (कला, वाणिज्य और विज्ञान) में सत्र 2021-22 में नवीन प्रवेश के लिए 10 फीसदी सीटें बढ़ाई गईं हैं.
हालांकि इस आदेश में यह भी साफ किया गया है कि सीटों में 10 फीसदी की बढ़ोतरी का यह प्रावधान विधि संकाय और पोद्दार प्रबंध संस्थान (एमबीए) के संबंध में लागू नहीं होगा.