जयपुर. जिले के रेनवाल तहसील के डूंगरीकला गांव में ठंडा बासी खाना खाने से एक ही परिवार के 10 लोग बीमार हो गए. जानकारी के अनुसार गोपाल लाल गुर्जर के परिवार में होली को शाम चावल-मोठ बनाए गए थे. दूसरे दिन उसी चावल मोठ को खाने से परिवार के कुल 10 सदस्यों को उल्टी, दस्त और पेटदर्द की शिकायत होने लगी.
जिसके बाद तबीयत बिगड़ने पर निजी वाहनों से सभी मरीजों को रेनवाल सीएचसी लाया गया. चिकित्सा टीम ने मरीजों को भर्ती कर उनका इलाज किया. अब सभी मरीज स्वस्थ है. ठंडा-बासी खाना खाने से डूंगरीकला के सुनील कुमार गुर्जर, संतोष देवी, गोपाल लाल, महावीर प्रसाद, माना देवी, कमलेश कुमार, ग्यारसी देवी, मंजू देवी, प्रभुदयाल और राजकुमार 15 शामिल है.
पढ़ें- जयपुर : राजस्थान दिवस पर पर्यटक स्थलों पर सैलानियों का स्वागत, लोक कलाकारों ने दी प्रस्तुतियां
वहीं चिकित्सा प्रभारी डॉ. आरपी सेपट ने बताया कि मौसम परिवर्तन के साथ अब तापमान में बढ़ातरी होने लगी है. ऐसे में ठंडा-बासी खाना से परहेज करना चाहिए. संतुलित आहार के साथ पेय पदार्थ का अधिक सेवन करना चाहिए.