ETV Bharat / city

साइबर ठगीः परिचित बनकर ऐप के माध्यम से बैंक खाते से निकाले 1 लाख 18 हजार, आरोपी गिरफ्तार

जयपुर में एक व्यक्ति के साथ ऑनलाइन ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया है. आरोपी ने खुद को परिचित बताते हुए पीड़ित के खाते से पैसे ट्रांसफर करने वाले एप के माध्यम से 1 लाख 18 हजार रुपए खाते से निकाल लिए. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

जयपुर में ऑनलाइन फ्रॉड, Online fraud in jaipur
साइबर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 22, 2020, 2:34 PM IST

जयपुर. राजधानी में लगातार साइबर ठगी की वारदातें बढ़ती जा रही हैं. साइबर ठग एक के बाद एक ऑनलाइन ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. जयपुर की अपराध एवं साइबर क्राइम थाना पुलिस ने ऑनलाइन ठगी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मामले में अलवर निवासी इकबाल खान को गिरफ्तार किया है.

एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजय पाल लांबा के मुताबिक पुलिस थाना स्पेशल ऑफ सेंस एंड साइबर क्राइम जयपुर में पीड़ित धीरेंद्र कुमार शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि अज्ञात व्यक्ति ने परीचित शर्मा जी बनकर रुपए जमा कराने के एवज में फोन पर एक एक एप के माध्यम से 1 लाख 18 हजार रुपए खाते से निकाल लिए.

पढ़ेंः सलमान खान को धमकी देने वाले गैंगस्टर लॉरेन्स को सता रहा एनकाउंटर का डर

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए डीसीपी क्राइम योगेश यादव और साइबर सेल के सहायक पुलिस आयुक्त मदनलाल के निर्देशन में साइबर थाना अधिकारी सत्यपाल यादव के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया. पुलिस की स्पेशल टीम ने तकनीकी सहायता से प्रयास करते हुए आरोपी मोहम्मद इकबाल को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर ठगी करने वाले गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में भी जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है.

वारदात का तरीकाः

आरोपी ने पीड़ित धीरेंद्र कुमार शर्मा के परिचित शर्मा जी बनकर पैसे ट्रांसफर करने वाले एप के माध्यम से बारकोड स्कैन करवाकर पैसे ट्रांसफर कराने के नाम पर धोखाधड़ी की. पीड़ित के खाते से 1 लाख 18 हजार रुपए एप के माध्यम से निकाल लिए.

पढ़ेंः बहनों के साथ अवैध संबंध होने पर चार दोस्तों ने की थी हत्या, गर्दन काट कर खेत में फेंका दोस्त का शव

आरोपी मोहम्मद इकबाल गोविंदगढ़ में ई-मित्र का काम करता है और धोखाधड़ी पूर्वक कस्टमर का बैंक अकाउंट खोलकर उनके एटीएम कार्ड अपने पास रख कर धोखाधड़ी के पैसे फर्जी अकाउंट में जमा करवाकर निकाल लेता है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है.

जयपुर. राजधानी में लगातार साइबर ठगी की वारदातें बढ़ती जा रही हैं. साइबर ठग एक के बाद एक ऑनलाइन ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. जयपुर की अपराध एवं साइबर क्राइम थाना पुलिस ने ऑनलाइन ठगी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मामले में अलवर निवासी इकबाल खान को गिरफ्तार किया है.

एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजय पाल लांबा के मुताबिक पुलिस थाना स्पेशल ऑफ सेंस एंड साइबर क्राइम जयपुर में पीड़ित धीरेंद्र कुमार शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि अज्ञात व्यक्ति ने परीचित शर्मा जी बनकर रुपए जमा कराने के एवज में फोन पर एक एक एप के माध्यम से 1 लाख 18 हजार रुपए खाते से निकाल लिए.

पढ़ेंः सलमान खान को धमकी देने वाले गैंगस्टर लॉरेन्स को सता रहा एनकाउंटर का डर

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए डीसीपी क्राइम योगेश यादव और साइबर सेल के सहायक पुलिस आयुक्त मदनलाल के निर्देशन में साइबर थाना अधिकारी सत्यपाल यादव के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया. पुलिस की स्पेशल टीम ने तकनीकी सहायता से प्रयास करते हुए आरोपी मोहम्मद इकबाल को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर ठगी करने वाले गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में भी जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है.

वारदात का तरीकाः

आरोपी ने पीड़ित धीरेंद्र कुमार शर्मा के परिचित शर्मा जी बनकर पैसे ट्रांसफर करने वाले एप के माध्यम से बारकोड स्कैन करवाकर पैसे ट्रांसफर कराने के नाम पर धोखाधड़ी की. पीड़ित के खाते से 1 लाख 18 हजार रुपए एप के माध्यम से निकाल लिए.

पढ़ेंः बहनों के साथ अवैध संबंध होने पर चार दोस्तों ने की थी हत्या, गर्दन काट कर खेत में फेंका दोस्त का शव

आरोपी मोहम्मद इकबाल गोविंदगढ़ में ई-मित्र का काम करता है और धोखाधड़ी पूर्वक कस्टमर का बैंक अकाउंट खोलकर उनके एटीएम कार्ड अपने पास रख कर धोखाधड़ी के पैसे फर्जी अकाउंट में जमा करवाकर निकाल लेता है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.