ETV Bharat / city

बीकानेर: कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए लगाए गए वीकेंड कर्फ्यू में नहीं दिख रही जीरो मोबिलिटी - Rajasthan News

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच प्रदेश सरकार के वीकेंड कर्फ्यू को लेकर बीकानेर में भी बाजार बंद रहे. करीब एक साल बाद फिर से हुए कर्फ्यू को लेकर बीकानेर में ईटीवी भारत ने बाजारों का जायजा लिया, जिसमें लोग बिना वजह सड़कों पर नजर आए.

Bikaner latest news,  Weekend Curfew in Bikaner
वीकेंड कर्फ्यू में नहीं दिख रही जीरो मोबिलिटी
author img

By

Published : Apr 17, 2021, 4:55 PM IST

बीकानेर. कोरोना संक्रमण को लेकर प्रदेश सरकार की ओर से लगाए गए वीकेंड कर्फ्यू को लेकर शनिवार को सुबह से बीकानेर के बाजार बंद रहे. शुक्रवार शाम से बंद हुए बाजार अब सोमवार को खुलेंगे, लेकिन शनिवार को बीकानेर में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी तरह की दुकानें और बाजार पूरी तरह से बंद रहे. वहीं, शहर की प्रमुख सड़कों और बाजारों पर लोगों की आवाजाही पिछले साल के लोगों के मुकाबले ज्यादा देखने को मिली.

वीकेंड कर्फ्यू में नहीं दिख रही जीरो मोबिलिटी

पढ़ें- राज्य सरकार ने जारी किया वीकेंड कर्फ्यू, करौली शहर में छाया रहा सन्नाटा

हालांकि, संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए प्रशासन और सरकार की ओर से जीरो मोबिलिटी की बात कही गई, लेकिन इसके बावजूद भी लोग बिना वजह सड़कों पर नजर आए. इसको लेकर पुलिस ने भी सख्ती बरतना शुरू कर दिया है और लोगों के चालान काटे जा रहे हैं. शहर के सबसे प्रमुख व्यवसायिक स्थल कोटगेट पर भी हालात कुछ इस तरह से ही नजर आए.

दरअसल, कोटगेट, स्टेशन रोड और रानी बाजार क्षेत्र के ईएम रोड क्षेत्र बीकानेर का सबसे प्रमुख व्यवसायिक इलाकों में है, लेकिन व्यवसायी गतिविधियां बंद होने के बावजूद भी लोगों की इस क्षेत्र में आवाजाही कर्फ्यू के बावजूद भी ज्यादा देखने को मिल रही थी.

कोटगेट थाना के एएसआई चैनदान ने कहा कि लोगों से समझाइश की जा रही है और उन्हें जागरूकता के नाते समझाया जा रहा है. साथ ही बिना वजह घर से बाहर निकलने वाले लोगों के एमवी एक्ट में चालान भी काटे जा रहे हैं. बीकानेर की अंदरूनी क्षेत्र के साथ ही उपनगर गंगाशहर क्षेत्र में भी पुलिस प्रशासन की सख्ती देखने को मिली. वहीं, जिला कलेक्टर नमित मेहता के निर्देश पर हर थाना क्षेत्र में एरिया मजिस्ट्रेट और थानाधिकारी घूमते नजर आ रहे हैं.

बीकानेर. कोरोना संक्रमण को लेकर प्रदेश सरकार की ओर से लगाए गए वीकेंड कर्फ्यू को लेकर शनिवार को सुबह से बीकानेर के बाजार बंद रहे. शुक्रवार शाम से बंद हुए बाजार अब सोमवार को खुलेंगे, लेकिन शनिवार को बीकानेर में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी तरह की दुकानें और बाजार पूरी तरह से बंद रहे. वहीं, शहर की प्रमुख सड़कों और बाजारों पर लोगों की आवाजाही पिछले साल के लोगों के मुकाबले ज्यादा देखने को मिली.

वीकेंड कर्फ्यू में नहीं दिख रही जीरो मोबिलिटी

पढ़ें- राज्य सरकार ने जारी किया वीकेंड कर्फ्यू, करौली शहर में छाया रहा सन्नाटा

हालांकि, संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए प्रशासन और सरकार की ओर से जीरो मोबिलिटी की बात कही गई, लेकिन इसके बावजूद भी लोग बिना वजह सड़कों पर नजर आए. इसको लेकर पुलिस ने भी सख्ती बरतना शुरू कर दिया है और लोगों के चालान काटे जा रहे हैं. शहर के सबसे प्रमुख व्यवसायिक स्थल कोटगेट पर भी हालात कुछ इस तरह से ही नजर आए.

दरअसल, कोटगेट, स्टेशन रोड और रानी बाजार क्षेत्र के ईएम रोड क्षेत्र बीकानेर का सबसे प्रमुख व्यवसायिक इलाकों में है, लेकिन व्यवसायी गतिविधियां बंद होने के बावजूद भी लोगों की इस क्षेत्र में आवाजाही कर्फ्यू के बावजूद भी ज्यादा देखने को मिल रही थी.

कोटगेट थाना के एएसआई चैनदान ने कहा कि लोगों से समझाइश की जा रही है और उन्हें जागरूकता के नाते समझाया जा रहा है. साथ ही बिना वजह घर से बाहर निकलने वाले लोगों के एमवी एक्ट में चालान भी काटे जा रहे हैं. बीकानेर की अंदरूनी क्षेत्र के साथ ही उपनगर गंगाशहर क्षेत्र में भी पुलिस प्रशासन की सख्ती देखने को मिली. वहीं, जिला कलेक्टर नमित मेहता के निर्देश पर हर थाना क्षेत्र में एरिया मजिस्ट्रेट और थानाधिकारी घूमते नजर आ रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.