ETV Bharat / city

बीकानेर: बढ़ती महंगाई के खिलाफ यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन, फूंकी बाइक - Bikaner

पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों के विरोध में कांग्रेस की ओर से देशव्यापी विरोध-प्रदर्शन किया जा रहा है. बीकानेर में भी सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने एक बाइक को भी आग के हवाले कर दिया.

Petrol and diesel prices hiked, Youth Congress protest
बढ़ती महंगाई के खिलाफ यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन
author img

By

Published : Jul 12, 2021, 3:07 PM IST

Updated : Jul 12, 2021, 3:49 PM IST

बीकानेर. पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के विरोध में कांग्रेस (Congress) की ओर से विरोध-प्रदर्शन किया जा रहा है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Rajasthan Congress) के निर्देशानुसार कार्यकर्ता केंद्र सरकार (Central Government) के खिलाफ आक्रोश जता रही है.

पढ़ें- सड़क पर संग्राम : बढ़ती महंगाई के खिलाफ यूथ कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन, जमकर उड़ाई कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां

जिले में सोमवार को यूथ कांग्रेस (Bikaner Youth Congress) कार्यकर्ताओं ने ऊंट गाड़ी पर बाइक रखकर रैली निकाली और अपना विरोध जताया. इस दौरान सादुल सिंह सर्किल पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपनी एक बाइक को आग लगा दी. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार (Modi Government) के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और विरोध-प्रदर्शन किया.

यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन

दरअसल, पेट्रोल और डीजल के लगातार बढ़ रहे दामों (Price of Petrol and diesel) के बीच बीकानेर में सोमवार को पेट्रोल ₹110 प्रति लीटर तक पहुंच गया. यूथ कांग्रेस बीकानेर के जिलाध्यक्ष धनपत चायल का कहना था कि लगातार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ रहे हैं, लेकिन केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महंगाई को रोकने में नाकामयाब साबित हुए हैं.

चायल ने कहा कि जिस तरह से आम जनता त्रस्त हो रही है, वह सीधे तौर पर देशद्रोह का मामला है. यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव देवेंद्र गुप्ता का कहना है कि पेट्रोल और डीजल के साथ ही महंगाई भी बढ़ रही है, लेकिन महंगाई (Inflation) के नाम पर सत्ता में आए भाजपा को कोई सरोकार नहीं है.

बीकानेर. पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के विरोध में कांग्रेस (Congress) की ओर से विरोध-प्रदर्शन किया जा रहा है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Rajasthan Congress) के निर्देशानुसार कार्यकर्ता केंद्र सरकार (Central Government) के खिलाफ आक्रोश जता रही है.

पढ़ें- सड़क पर संग्राम : बढ़ती महंगाई के खिलाफ यूथ कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन, जमकर उड़ाई कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां

जिले में सोमवार को यूथ कांग्रेस (Bikaner Youth Congress) कार्यकर्ताओं ने ऊंट गाड़ी पर बाइक रखकर रैली निकाली और अपना विरोध जताया. इस दौरान सादुल सिंह सर्किल पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपनी एक बाइक को आग लगा दी. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार (Modi Government) के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और विरोध-प्रदर्शन किया.

यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन

दरअसल, पेट्रोल और डीजल के लगातार बढ़ रहे दामों (Price of Petrol and diesel) के बीच बीकानेर में सोमवार को पेट्रोल ₹110 प्रति लीटर तक पहुंच गया. यूथ कांग्रेस बीकानेर के जिलाध्यक्ष धनपत चायल का कहना था कि लगातार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ रहे हैं, लेकिन केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महंगाई को रोकने में नाकामयाब साबित हुए हैं.

चायल ने कहा कि जिस तरह से आम जनता त्रस्त हो रही है, वह सीधे तौर पर देशद्रोह का मामला है. यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव देवेंद्र गुप्ता का कहना है कि पेट्रोल और डीजल के साथ ही महंगाई भी बढ़ रही है, लेकिन महंगाई (Inflation) के नाम पर सत्ता में आए भाजपा को कोई सरोकार नहीं है.

Last Updated : Jul 12, 2021, 3:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.