बीकानेर. बीकानेर की गंगाशहर थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार स्थित बस स्टैंड के पास एक पेड़ पर लटक कर युवक ने आत्महत्या कर ली. मंगलवार को सुबह वहां से गुजर रहे लोगों ने पेड़ पर शव के लटके होने के बाद मौके से ही पुलिस को सूचना दी.
पढ़ें : श्रीगंगानगर: जमीन विवाद को लेकर फायरिंग में एक की मौत, 5 घायल
जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और इस दौरान बड़ी संख्या में लोग वहां जमा हो गए. जानकारी मिलने के बाद गंगाशहर थाना पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और शव को नीचे उतारा. इस दौरान युवक की शिनाख्त गंगाशहर के ही सारडा चौक निवासी युवक के रूप में हुई है. करीब 25 साल के युवक के परिजनों को सूचना दी गई और शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.
गंगा शहर थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का है और इसके कारणों को लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों से पूछताछ की जाएगी. फिलहाल आत्महत्या के कारणों को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है.