बीकानेर. पांचू थाना क्षेत्र में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. थाना क्षेत्र के नाथूसर गांव में एक विवाहिता ने अपने एक साल के मासूम बच्चे के साथ फांसी लगाकर अपनी जिंदगी समाप्त कर ली. बता दें, घटना शुक्रवार रात की है.
घटना की जानकारी मिलने के बाद नोखा सीओ नेम सिंह चौहान और पांचू थानाधिकारी विकास विश्नोई मौके पर पहुंचे और दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. परिजनों ने मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों को बताया, मृतका गायत्री ऊपर बने कमरे में थी और परिवार के लोग नीचे थे. कुछ लोग खेत गए हुए थे. करीब तीन चार घण्टे तक कोई आवाज नहीं आई और बाद में कमरे का दरवाजा नहीं खोला, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी.
यह भी पढ़ें: शर्मनाक! बहन ने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर 2 सगी बहनों का करवाया था गैंग रेप
पांचू थानाधिकारी विकास विश्नोई ने बताया, मृतका की शादी दो साल पहले हुई थी. उधर, मृतका के पीहर पक्ष के लोगों ने दहेज के लिए अपनी पुत्री को तंग करने का आरोप लगाते हुए महिला के पति और ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है.
यह भी पढ़ें: गुलाबी नगरी में गैंग रेप...दो सगी बहनों को 4 दरिंदों ने बनाया हवस का शिकार
मृतका के भाई लूणकरणसर के सहजरासर निवासी प्रभुराम हाल बंगलानगर बीकानेर ने दहेज हत्या को लेकर मृतका गायत्री के ससुराल पक्ष के खिलाफ मुकदमा करवाया है. पांचू थानाधिकारी विकास विश्नोई ने बताया, मृतका के भाई की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है. वहीं दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है.