बीकानेर. जिले में मंगलवार को मौसम अचानक बदल गया. रेगिस्तानी धोरों में हुई ओलावृष्टि के बाद नजारा कश्मीर में फैली बर्फ की चादर सा हो गया. चारों तरफ रेत पर सफेद बर्फ नजर आ रही थी.
दरअसल बीकानेर के महाजन और आसपास के क्षेत्र में हुई ओलावृष्टि के बाद रेत के समंदर में बर्फ की सफेद चादर कश्मीर का एहसास करा रही थी. बीकानेर में मंगलवार को मौसम में हुए बदलाव के बाद जहां पिछले कई दिनों से पड़ रही गर्मी में थोड़ी सी राहत मिली तो वहीं तापमान में गिरावट के बीच बीकानेर के महाजन, जयमलसर क्षेत्र में हुई भारी ओलावृष्टि से नहरी फसलों में खराबा होने की बात सामने आ रही है.
पढ़ें- वाघा बॉर्डर पर दुल्हनियां ने 2 साल बाद किया पिया का दीदार, खुशी के मारे अपनों की भर आईं आंखें
महाजन, सुईं और बखुसर गांव में हुई भारी ओलावृष्टि के बाद किसानों की चिंता बढ़ गई है. ओलावृष्टि से फसलों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. दरअसल सीमावर्ती गंगानगर हनुमानगढ़ जिले के आसपास के बीकानेर से सटे इलाकों में मौसम परिवर्तन का असर देखने को मिला है. तो वहीं मौसम विभाग की माने तो पश्चिमी विक्षोभ के चलते बीकानेर में आने वाले तीन-चार दिनों तक मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा.
मौसम विभाग ने बारिश होने का भी अनुमान जाहिर किया है.