बीकानेर. प्रदेश के कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस ग्रुप की ओर से बीकानेर भाजपा के जिला मंत्री और शहर के बड़े उद्योगपति दीपक पारीक को फिरौती की धमकी मिली है. जिसके बाद सोमवार को पारीक समाज के प्रतिनिधिमंडल ने जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा से मुलाकात की. दीपक पारीक को पुलिस प्रोटेक्शन उपलब्ध करवाने की मांग रखी.
गौरतलब है कि 4 दिन पहले दीपक पारीक को लॉरेंस ग्रुप के संपत नेहरा के नाम से व्हाट्सएप कॉल आया था. जिसमें फिरौती की रकम नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी. इसी के चलते सोमवार को शहर भाजपा अध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य पारीक समाज के अध्यक्ष भंवरलाल व्यास की अगुवाई में समाज के प्रतिनिधि मंडल ने जिला पुलिस अधीक्षक से दीपक के परिवारजनों में भय और डर के माहौल के चलते हो रही आशंकाओं को दूर करने के लिए पुलिस सुरक्षा मुहैया कराने की मांग रखी.
यह भी पढ़ें- CAA विरोध प्रदर्शनः राजधानी में इंटरनेट, मेट्रो और ट्रांसपोर्टेशन बंद; जनता बेहाल
प्रतिनिधिमंडल का कहना था कि धमकी के बाद दीपक का कामकाज प्रभावित हो रहा है और उसे व्यापार के सिलसिले में बीकानेर से बाहर भी अकेले जाना पड़ता है, लेकिन धमकी के बाद वह अपने घर से बाहर नहीं निकल पा रहा है. साथ ही घर की महिलाएं और बच्चे भी अपने स्कूल नहीं जा पा रहे हैं और अन्य काम नहीं कर पा रहे हैं. पारीक समाज के अध्यक्ष भंवरलाल व्यास ने कहा कि हमने एसपी से मिलकर हमारी बात रखी है और एसपी ने हमें पुलिस सुरक्षा मुहैया कराने को लेकर आश्वासन दिया है.