बीकानेर. प्रदेश में तबादलों में 15 अगस्त तक की छूट को सरकार ने एक महीने आगे बढ़ा दिया है. लेकिन इसी बीच पहले से निर्धारित अवधि की चलते देर रात शिक्षा विभाग में भी बड़ी संख्या में तबादलों की लिस्ट जारी हुई है. अलग-अलग जारी हुई लिस्ट में करीब 4000 से ज्यादा सेकंड ग्रेड शिक्षक, पीटीआई सेकंड ग्रेड और लाइब्रेरियन के तबादले किए गए हैं.
पढ़ें- राजस्थान में अब 15 सितंबर तक हो सकेंगे तबादले, CM गहलोत ने बढ़ाई छूट
हालांकि, पूर्व अनुमान के मुताबिक सेकंड ग्रेड शिक्षकों के तबादले किए गए हैं और फर्स्ट ग्रेड के तबादलों की कोई सूची जारी नहीं हुई. वहीं, थर्ड के शिक्षकों को अभी भी तबादलों के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है. पिछले कई दिनों से बीकानेर सहित अलग-अलग संभाग के कर्मचारी जयपुर में कैंप किए हुए थे और आखिरकार कल सुबह इन तबादलों को फाइनल कर सूचियां जारी की गई.
राजनीतिक आधार पर तबादले!
बताया जा रहा है कि जारी तबादला सूची में स्थानीय नेताओं की सिफारिश के आधार पर तबादले हुए हैं, लेकिन पूरी तरह से तबादलों में मंत्रियों की नहीं चली है और उनकी दी गई डिजायर लिस्ट में भी काट-छांट हुई है.