ETV Bharat / city

राजस्थान में भीषण गर्मी, अब जिला कलेक्टर दे सकेंगे स्कूलों में अवकाश

प्रदेश में लगातार बढ़ रही भीषण गर्मी के बीच सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों (Timings of School Changed in Bikaner) को हो रही है. अब शिक्षा विभाग ने इस पर विचार करते हुए जिला कलेक्टरों को जिले में गर्मी के प्रकोप को देखते हुए स्कूलों में अवकाश करने के लिए अधिकृत कर दिया है.

School new timings in Rajasthan
बीकानेर में स्कूलों का समय बदला गया
author img

By

Published : Apr 30, 2022, 7:05 AM IST

बीकानेर. पूरे राजस्थान में पड़ रही भीषण गर्मी और बिजली की कटौती के चलते आम जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो चुकी है. इस बीच बढ़ती गर्मी के चलते सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों को हो रही है. इसको लेकर अभिभावकों की ओर से भी स्कूलों में अवकाश को लेकर मांग पर अब शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को आदेश जारी किया है. इसके तहत माध्यमिक शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल ने एक आदेश जारी कर बढ़ती भीषण गर्मी के चलते स्कूलों में अवकाश के लिए जिला कलेक्टरों को अधिकृत किया है.

माध्यमिक शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल ने जारी परिपत्र में प्रदेश के सभी जिला कलेक्टरों को जिले (Order to give Summer Vacations in Schools of Rajasthan) की मौसम की स्थिति को देखते हुए, समस्त सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में अवकाश को लेकर संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी से समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए हैं. हालांकि जारी आदेश में वार्षिक परीक्षाओं के प्रभावित नहीं होने को लेकर भी जिक्र किया गया है.

पढ़ें-Rajasthan Weather Update: प्रदेश में तापमान तोड़ रहा आए दिन रिकॉर्ड, 46 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचा तापमान

बीकानेर में कलेक्टर ने दिए आदेश: माध्यमिक शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल की ओर से जारी परिपत्र के साथ ही बीकानेर में जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने शुक्रवार को एक आदेश जारी कर, जिले की सभी राजकीय और निजी विद्यालयों में शैक्षणिक कार्य बंद होने का समय दोपहर 12:00 बजे तक निर्धारित कर दिया है. जारी आदेश में सभी संस्था को 30 अप्रैल से 17 मई तक दोपहर 12:00 बजे तक ही शैक्षणिक कार्य बंद करने के निर्देश दिए गए हैं. हालांकि शिक्षकों के लिए ये आदेश लागू नहीं होगा.

बीकानेर. पूरे राजस्थान में पड़ रही भीषण गर्मी और बिजली की कटौती के चलते आम जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो चुकी है. इस बीच बढ़ती गर्मी के चलते सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों को हो रही है. इसको लेकर अभिभावकों की ओर से भी स्कूलों में अवकाश को लेकर मांग पर अब शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को आदेश जारी किया है. इसके तहत माध्यमिक शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल ने एक आदेश जारी कर बढ़ती भीषण गर्मी के चलते स्कूलों में अवकाश के लिए जिला कलेक्टरों को अधिकृत किया है.

माध्यमिक शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल ने जारी परिपत्र में प्रदेश के सभी जिला कलेक्टरों को जिले (Order to give Summer Vacations in Schools of Rajasthan) की मौसम की स्थिति को देखते हुए, समस्त सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में अवकाश को लेकर संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी से समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए हैं. हालांकि जारी आदेश में वार्षिक परीक्षाओं के प्रभावित नहीं होने को लेकर भी जिक्र किया गया है.

पढ़ें-Rajasthan Weather Update: प्रदेश में तापमान तोड़ रहा आए दिन रिकॉर्ड, 46 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचा तापमान

बीकानेर में कलेक्टर ने दिए आदेश: माध्यमिक शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल की ओर से जारी परिपत्र के साथ ही बीकानेर में जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने शुक्रवार को एक आदेश जारी कर, जिले की सभी राजकीय और निजी विद्यालयों में शैक्षणिक कार्य बंद होने का समय दोपहर 12:00 बजे तक निर्धारित कर दिया है. जारी आदेश में सभी संस्था को 30 अप्रैल से 17 मई तक दोपहर 12:00 बजे तक ही शैक्षणिक कार्य बंद करने के निर्देश दिए गए हैं. हालांकि शिक्षकों के लिए ये आदेश लागू नहीं होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.