बीकानेर. पूरे राजस्थान में पड़ रही भीषण गर्मी और बिजली की कटौती के चलते आम जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो चुकी है. इस बीच बढ़ती गर्मी के चलते सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों को हो रही है. इसको लेकर अभिभावकों की ओर से भी स्कूलों में अवकाश को लेकर मांग पर अब शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को आदेश जारी किया है. इसके तहत माध्यमिक शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल ने एक आदेश जारी कर बढ़ती भीषण गर्मी के चलते स्कूलों में अवकाश के लिए जिला कलेक्टरों को अधिकृत किया है.
माध्यमिक शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल ने जारी परिपत्र में प्रदेश के सभी जिला कलेक्टरों को जिले (Order to give Summer Vacations in Schools of Rajasthan) की मौसम की स्थिति को देखते हुए, समस्त सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में अवकाश को लेकर संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी से समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए हैं. हालांकि जारी आदेश में वार्षिक परीक्षाओं के प्रभावित नहीं होने को लेकर भी जिक्र किया गया है.
बीकानेर में कलेक्टर ने दिए आदेश: माध्यमिक शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल की ओर से जारी परिपत्र के साथ ही बीकानेर में जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने शुक्रवार को एक आदेश जारी कर, जिले की सभी राजकीय और निजी विद्यालयों में शैक्षणिक कार्य बंद होने का समय दोपहर 12:00 बजे तक निर्धारित कर दिया है. जारी आदेश में सभी संस्था को 30 अप्रैल से 17 मई तक दोपहर 12:00 बजे तक ही शैक्षणिक कार्य बंद करने के निर्देश दिए गए हैं. हालांकि शिक्षकों के लिए ये आदेश लागू नहीं होगा.