ETV Bharat / city

बीकानेरः महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के नए कुलपति प्रोफेसर विनोद कुमार सिंह ने ग्रहण किया पदभार - ईटीवी भारत की खबर

बीकानेर के महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के नए कुलपति के रूप में प्रोफेसर विनोद कुमार सिंह ने बुधवार को पदभार ग्रहण कर लिया. पिछले दिनों राज्यपाल और कुलाधिपति कलराज मिश्र ने विनोद कुमार सिंह के नए कुलपति के रूप में नियुक्ति के आदेश जारी किए थे.

नए कुलपति का पदभार, New vice chancellor
नए कुलपति विनोद कुमार सिंह
author img

By

Published : Jul 29, 2020, 3:15 PM IST

बीकानेर. महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के नए कुलपति के रूप में प्रोफेसर विनोद कुमार सिंह ने बुधवार को अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है. कुलपति विनोद कुमार सिंह को कार्यवाहक कुलपति पीसी त्रिवेदी ने चार्ज सौंपा. कार्यभार ग्रहण करने के बाद ईटीवी भारत से बातचीत में नए कुलपति विनोद कुमार सिंह ने अपनी प्राथमिकताओं को लेकर बताया कि विश्वविद्यालय में शोध की दिशा में ज्यादा से ज्यादा काम हो और विश्वविद्यालय के संबंधित कॉलेजों तक भी उसका लाभ पहुंचे.

महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के नए कुलपति विनोद कुमार सिंह

अपनी दूसरी प्राथमिकता को लेकर उन्होंने कहा कि हमें ई-लर्निंग पर ज्यादा से ज्यादा फोकस करना होगा. उन्होंने कहा कि अब कोविड के बाद इसका महत्व ज्यादा बढ़ गया है. महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के छठे स्थायी कुलपति के रूप में कार्यभार संभालने वाले विनोद कुमार सिंह पहले ऐसे कुलपति हैं जो खुद तकनीकी शिक्षा से जुड़े हुए हैं. अब तक सभी कुलपति अकादमिक क्षेत्र पृष्ठभूमि से आए थे.

पढ़ेंः बीकानेर में कोरोना का कहर जारी, एक दिन में 66 नए मामले

प्रोफेसर विनोद कुमार सिंह वर्तमान में मेरठ की आईआईएमटी निजी विश्वविद्यालय के कुलपति थे. मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले विनोद कुमार सिंह उत्तर प्रदेश सरकार में मुख्य सचिव के तकनीकी सलाहकार भी रह चुके हैं.

पढ़ेंः जानवर कौनः जैसलमेर में पीट-पीटकर ऊंटनी के पैर तोड़े, पशु पालन विभाग ने नहीं ली सुध

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बीकानेर आकर उन्होंने विश्वविद्यालय के वर्तमान हालातों को लेकर जानकारी ली और महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के संघटक कॉलेज नहीं होने का मुद्दा गंभीर है जिसको लेकर कहा कि, आने वाले दिनों में प्रयास करेंगे. इस दौरान ई-लर्निंग को लेकर होने वाले नुकसान पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि हर चीज के दो पहलू होते हैं, लेकिन इसके दूरगामी परिणाम अच्छे हैं और कोरोना जैसी महामारी के समय में यह एक बड़ा टूल है.

बीकानेर. महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के नए कुलपति के रूप में प्रोफेसर विनोद कुमार सिंह ने बुधवार को अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है. कुलपति विनोद कुमार सिंह को कार्यवाहक कुलपति पीसी त्रिवेदी ने चार्ज सौंपा. कार्यभार ग्रहण करने के बाद ईटीवी भारत से बातचीत में नए कुलपति विनोद कुमार सिंह ने अपनी प्राथमिकताओं को लेकर बताया कि विश्वविद्यालय में शोध की दिशा में ज्यादा से ज्यादा काम हो और विश्वविद्यालय के संबंधित कॉलेजों तक भी उसका लाभ पहुंचे.

महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के नए कुलपति विनोद कुमार सिंह

अपनी दूसरी प्राथमिकता को लेकर उन्होंने कहा कि हमें ई-लर्निंग पर ज्यादा से ज्यादा फोकस करना होगा. उन्होंने कहा कि अब कोविड के बाद इसका महत्व ज्यादा बढ़ गया है. महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के छठे स्थायी कुलपति के रूप में कार्यभार संभालने वाले विनोद कुमार सिंह पहले ऐसे कुलपति हैं जो खुद तकनीकी शिक्षा से जुड़े हुए हैं. अब तक सभी कुलपति अकादमिक क्षेत्र पृष्ठभूमि से आए थे.

पढ़ेंः बीकानेर में कोरोना का कहर जारी, एक दिन में 66 नए मामले

प्रोफेसर विनोद कुमार सिंह वर्तमान में मेरठ की आईआईएमटी निजी विश्वविद्यालय के कुलपति थे. मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले विनोद कुमार सिंह उत्तर प्रदेश सरकार में मुख्य सचिव के तकनीकी सलाहकार भी रह चुके हैं.

पढ़ेंः जानवर कौनः जैसलमेर में पीट-पीटकर ऊंटनी के पैर तोड़े, पशु पालन विभाग ने नहीं ली सुध

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बीकानेर आकर उन्होंने विश्वविद्यालय के वर्तमान हालातों को लेकर जानकारी ली और महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के संघटक कॉलेज नहीं होने का मुद्दा गंभीर है जिसको लेकर कहा कि, आने वाले दिनों में प्रयास करेंगे. इस दौरान ई-लर्निंग को लेकर होने वाले नुकसान पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि हर चीज के दो पहलू होते हैं, लेकिन इसके दूरगामी परिणाम अच्छे हैं और कोरोना जैसी महामारी के समय में यह एक बड़ा टूल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.