ETV Bharat / city

शनिवार को पहली 'श्रमिक स्पेशल ट्रेन' पहुंचेगी बीकानेर, तैयारियां पूरी - हैदराबाद से बीकानेर आए श्रमिक

दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासियों की घर वापसी की तैयारियों के बीच शनिवार को बीकानेर में पहली प्रवासी ट्रेन आएगी. इसको लेकर शुक्रवार को बीकानेर रेलवे स्टेशन पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

बीकानेर न्यूज, बीकानेर में श्रमिक स्पेशल ट्रेन, Bikaner News, migrants Special Train in Bikaner
शनिवार को बीकानेर पहुंचेगी श्रमिक स्पेशल ट्रेन
author img

By

Published : May 15, 2020, 3:39 PM IST

बीकानेर. रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में गए प्रवासी मजदूरों और वहां कामकाज के लिए गए लोगों के लिए लॉकडाउन के बाद स्थितियां काफी विकट हो गई हैं. लेकिन धीरे-धीरे राज्य सरकारों और केंद्र सरकार के दखल के बाद इन प्रवासियों की घर वापसी का रास्ता साफ हो रहा है. राज्य सरकारों और केंद्र सरकार प्रवासियों को उनके गृह राज्य भेजने के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन चला रहे हैं. इसी कड़ी में शनिवार को प्रवासियों को लेकर पहली ट्रेन हैदराबाद से बीकानेर आएगी. ये ट्रेन शनिवार सुबह साढ़े 10 बजे रेलवे स्टेशन पहुंचेगी.

शनिवार को बीकानेर पहुंचेगी श्रमिक स्पेशल ट्रेन

तैयारियों को दिया गया अंतिम रूप...

शुक्रवार को बीकानेर रेलवे स्टेशन पर इस ट्रेन के आने के पहले की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया. शनिवार को आने वाले प्रवासी लोगों की स्क्रीनिंग और उनके रेलवे स्टेशन पर रहने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग से लेकर उन्हें घर भेजने तक की सारी व्यवस्थाओं को अंजाम दिया जा चुका है. इसके लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पवन कुमार मीणा, सीओ सिटी सुभाष शर्मा, अतिरिक्त मंडल रेल प्रबंधक डीएम मीणा, आरपीएफ और जीआरपी के अधिकारियों ने रेलवे स्टेशन पर बैठक भी की.

पढ़ेंः राजनीतिक लॉकडाउन की समाप्ति के संकेत, राज्यसभा चुनाव की तारीख का जल्द हो सकता है ऐलान

बीकानेर से भी जाएंगी 10 ट्रेन...

इसके अलावा आने वाले दिनों में और ट्रेन बीकानेर से आएंगी. साथ ही बीकानेर से बिहार, उत्तर प्रदेश और बंगाल जाने वाले प्रवासी मजदूरों के लिए चलाई जाने वाली ट्रेनों की व्यवस्था को लेकर भी बैठक में चर्चा हुई. जानकारी के मुताबिक बीकानेर से बिहार जाने वाले करीब 11 हजार मजदूरों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. जिसको लेकर तकरीबन 10 ट्रेन चलाई जाएगी.

सोशल डिस्टेंसिंग का भी रखा जा रहा ध्यान...

रेलवे स्टेशन पर आने वाले प्रवासी मजदूरों को संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की भी पूरी व्यवस्था की गई है. साथ ही जारी एडवाइजरी के मुताबिक 6 फुट की दूरी के हिसाब से ही उन्हें खड़ा करने के लिए सर्किल भी बनाए गए हैं.

पढ़ेंः जैसलमेर से राहत की खबर, 400 सैंपल में से 200 की रिपोर्ट नेगेटिव

प्रवासियों में दिख रही है बेचैनी...

लॉकडाउन में मिली छूट के बाद अपने घर जाने वाले प्रवासी मजदूर अब जल्दी करते हुए नज़र आ रहे हैं. शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पर उत्तर प्रदेश के लखीमपुर के रहने वाले तकरीबन 100 से ज्यादा मजदूर अपने-अपने परिवार के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे. वहां उन्होंने प्रशासन के अधिकारियों से मिलकर घर भेजने की मांग की.

बीकानेर. रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में गए प्रवासी मजदूरों और वहां कामकाज के लिए गए लोगों के लिए लॉकडाउन के बाद स्थितियां काफी विकट हो गई हैं. लेकिन धीरे-धीरे राज्य सरकारों और केंद्र सरकार के दखल के बाद इन प्रवासियों की घर वापसी का रास्ता साफ हो रहा है. राज्य सरकारों और केंद्र सरकार प्रवासियों को उनके गृह राज्य भेजने के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन चला रहे हैं. इसी कड़ी में शनिवार को प्रवासियों को लेकर पहली ट्रेन हैदराबाद से बीकानेर आएगी. ये ट्रेन शनिवार सुबह साढ़े 10 बजे रेलवे स्टेशन पहुंचेगी.

शनिवार को बीकानेर पहुंचेगी श्रमिक स्पेशल ट्रेन

तैयारियों को दिया गया अंतिम रूप...

शुक्रवार को बीकानेर रेलवे स्टेशन पर इस ट्रेन के आने के पहले की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया. शनिवार को आने वाले प्रवासी लोगों की स्क्रीनिंग और उनके रेलवे स्टेशन पर रहने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग से लेकर उन्हें घर भेजने तक की सारी व्यवस्थाओं को अंजाम दिया जा चुका है. इसके लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पवन कुमार मीणा, सीओ सिटी सुभाष शर्मा, अतिरिक्त मंडल रेल प्रबंधक डीएम मीणा, आरपीएफ और जीआरपी के अधिकारियों ने रेलवे स्टेशन पर बैठक भी की.

पढ़ेंः राजनीतिक लॉकडाउन की समाप्ति के संकेत, राज्यसभा चुनाव की तारीख का जल्द हो सकता है ऐलान

बीकानेर से भी जाएंगी 10 ट्रेन...

इसके अलावा आने वाले दिनों में और ट्रेन बीकानेर से आएंगी. साथ ही बीकानेर से बिहार, उत्तर प्रदेश और बंगाल जाने वाले प्रवासी मजदूरों के लिए चलाई जाने वाली ट्रेनों की व्यवस्था को लेकर भी बैठक में चर्चा हुई. जानकारी के मुताबिक बीकानेर से बिहार जाने वाले करीब 11 हजार मजदूरों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. जिसको लेकर तकरीबन 10 ट्रेन चलाई जाएगी.

सोशल डिस्टेंसिंग का भी रखा जा रहा ध्यान...

रेलवे स्टेशन पर आने वाले प्रवासी मजदूरों को संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की भी पूरी व्यवस्था की गई है. साथ ही जारी एडवाइजरी के मुताबिक 6 फुट की दूरी के हिसाब से ही उन्हें खड़ा करने के लिए सर्किल भी बनाए गए हैं.

पढ़ेंः जैसलमेर से राहत की खबर, 400 सैंपल में से 200 की रिपोर्ट नेगेटिव

प्रवासियों में दिख रही है बेचैनी...

लॉकडाउन में मिली छूट के बाद अपने घर जाने वाले प्रवासी मजदूर अब जल्दी करते हुए नज़र आ रहे हैं. शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पर उत्तर प्रदेश के लखीमपुर के रहने वाले तकरीबन 100 से ज्यादा मजदूर अपने-अपने परिवार के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे. वहां उन्होंने प्रशासन के अधिकारियों से मिलकर घर भेजने की मांग की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.