बीकानेर. प्रदेश के शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला मंगलवार को 3 दिवसीय दौरे पर बीकानेर पहुंचे. वे 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर बीकानेर में आयोजित जिला स्तरीय मुख्य समारोह में बतौर मुख्य अतिथि झंडारोहण करेंगे.
जल्द सामने आएगी तबादले की पॉलिसी
बीकानेर पहुंचने के बाद मंत्री कल्ला ने कहा कि तृतीय श्रेणी, द्वितीय श्रेणी, व्याख्याता प्रिंसिपल, प्रधानाध्यापक सभी टीचर्स के तबादले को लेकर पॉलिसी (BD Kalla on Teacher Transfer in Rajasthan) बनाई गई है. यह काम अंतिम चरण में है जल्द सभी के सामने आएगी.
उन्होंने कहा कि पॉलिसी को लेकर कई दौर पर चर्चा हुई है और इसकी सहमति बन गई है. नई रीट परीक्षा के आयोजन (REET Exam in Rajasthan) को लेकर कहा कि शिक्षा निदेशालय ने भी आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है और जल्द ही आवेदन प्रक्रिया के बाद मेरिट के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जाएगी. इसके बाद नई परीक्षा भी समय पर आयोजित हो, इसको लेकर बोर्ड स्तर पर तैयारी की जा रही है.