बीकानेर. प्रदेश में परिवहन विभाग द्वारा टैक्स की बढ़ोतरी के विरोध में मंगलवार को बीकानेर में निजी बस संचालकों ने हड़ताल कर विरोध जताया. निजी बसों की हड़ताल के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा. हड़ताल के कारण रोडवेज बसों में अचानक यात्री भार बढ़ गया और रोडवेज की बसें अधिकांश रूटों पर ओवरलोड चलती नजर आई. जिसके कारण लोगों को खड़े रहकर सफर करना पड़ा.
इसे भी पढ़ें- अलवर के थानागाजी में भीषण सड़क हादसे में तीन की मौत, एक की हालत गंभीर
निजी बस ऑपरेटर्स यूनियन के अध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह भाटी ने कहा कि सरकार ने निजी बस ऑपरेटर पर टैक्स बढ़ाकर गलत किया है. निजी बस ऑपरेटर पहले से ही बदहाल स्थिति में है. ऐसे में टैक्स बढ़ोतरी किसी भी हालत में स्वीकार्य नहीं है. हमने आज केवल संभाग में चक्का जाम कर विरोध जताया है और सरकार को चेताया है कि अगर सरकार ने जल्द टैक्स बढ़ोतरी को वापस नहीं लिया तो आने वाले दिनों में पूरे प्रदेश में निजी बस ऑपरेटर चक्का जाम करेंगे.