ETV Bharat / city

पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी के घर पहुंचे संदिग्ध लोग, हंगामा होने से पहले हुए फरार - पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी

पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी के बीकानेर के नयाशहर थाना स्थित आवास पर मंगलवार को हंगामा हो गया. हालांकि मौके पर पुलिस के पहुंचने से पहले ही हंगामा करने वाले लोग फरार हो गए. इस पर डूडी ने नयाशहर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है.

Rameshwar Doody's house suspect, former leader of opposition Rameshwar Doody
पूर्व नेता प्रतिपक्ष डूडी के घर पहुंचे संदिग्ध लोग
author img

By

Published : Oct 20, 2020, 5:27 PM IST

बीकानेर. पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी के आवास पर मंगलवार को कुछ संदिग्ध लोग पहुंचे और इस दौरान गेट पर मौजूद सुरक्षा गार्ड से उनकी बोलचाल हो गई. इस दौरान गार्ड ने उन्हें टोका और उनका पीछा किया, लेकिन तब तक वे लोग फरार हो गए. गार्ड ने तुरंत ही अन्य सुरक्षाकर्मियों को सूचना दी. बाद में नया शहर थाना पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक वे लोग मौके से फरार हो गए.

पूर्व नेता प्रतिपक्ष डूडी के घर पहुंचे संदिग्ध लोग

घटना के वक्त पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी अपने आवास के अंदर ही मौजूद थे. दरअसल एक साल पहले रामेश्वर डूडी को धमकी मिली थी, जिसके बाद उन्हें राज्य सरकार ने जेड श्रेणी की सुरक्षा मुहैया करवाई थी. ऐसे में डूडी की सुरक्षा को लेकर हर वक्त उनके साथ गार्ड मौजूद रहते हैं और संदिग्ध लोगों की घर पर आने की आशंका के चलते गार्ड ने उन्हें टोका और उनसे सवाल किया, लेकिन गार्ड द्वारा पूछताछ करने पर वे लोग फरार हो गए.

पढ़ें- बागी विधायकों से जुड़े मामले में प्रार्थना पत्र की कॉपी देने के हाईकोर्ट ने दिए आदेश

वहीं पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने कहा कि घर आने वाले लोग कौन थे, इसकी उन्हें जानकारी नहीं है, लेकिन पूरी घटना से पुलिस को अवगत करा दिया गया है. घटना को लेकर नयाशहर थाने में एफआईआर भी दर्ज करवाई गई है. हालांकि बताया जा रहा है कि डूडी के घर पर रंग रोगन का काम चल रहा है और किसी पेंटर से कुछ लोगों की बोलचाल हुई और उसके चलते ही वे लोग आए, लेकिन उन्होंने इस तरह की बात से इनकार किया है.

उधर डूडी की आवाज पर कुछ संदिग्ध लोगों की आवाजाही हंगामे की खबर के बाद उनके शुभचिंतक और कांग्रेसी कार्यकर्ता डूडी के आवास पर पहुंचे और उनसे मुलाकात की.

बीकानेर. पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी के आवास पर मंगलवार को कुछ संदिग्ध लोग पहुंचे और इस दौरान गेट पर मौजूद सुरक्षा गार्ड से उनकी बोलचाल हो गई. इस दौरान गार्ड ने उन्हें टोका और उनका पीछा किया, लेकिन तब तक वे लोग फरार हो गए. गार्ड ने तुरंत ही अन्य सुरक्षाकर्मियों को सूचना दी. बाद में नया शहर थाना पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक वे लोग मौके से फरार हो गए.

पूर्व नेता प्रतिपक्ष डूडी के घर पहुंचे संदिग्ध लोग

घटना के वक्त पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी अपने आवास के अंदर ही मौजूद थे. दरअसल एक साल पहले रामेश्वर डूडी को धमकी मिली थी, जिसके बाद उन्हें राज्य सरकार ने जेड श्रेणी की सुरक्षा मुहैया करवाई थी. ऐसे में डूडी की सुरक्षा को लेकर हर वक्त उनके साथ गार्ड मौजूद रहते हैं और संदिग्ध लोगों की घर पर आने की आशंका के चलते गार्ड ने उन्हें टोका और उनसे सवाल किया, लेकिन गार्ड द्वारा पूछताछ करने पर वे लोग फरार हो गए.

पढ़ें- बागी विधायकों से जुड़े मामले में प्रार्थना पत्र की कॉपी देने के हाईकोर्ट ने दिए आदेश

वहीं पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने कहा कि घर आने वाले लोग कौन थे, इसकी उन्हें जानकारी नहीं है, लेकिन पूरी घटना से पुलिस को अवगत करा दिया गया है. घटना को लेकर नयाशहर थाने में एफआईआर भी दर्ज करवाई गई है. हालांकि बताया जा रहा है कि डूडी के घर पर रंग रोगन का काम चल रहा है और किसी पेंटर से कुछ लोगों की बोलचाल हुई और उसके चलते ही वे लोग आए, लेकिन उन्होंने इस तरह की बात से इनकार किया है.

उधर डूडी की आवाज पर कुछ संदिग्ध लोगों की आवाजाही हंगामे की खबर के बाद उनके शुभचिंतक और कांग्रेसी कार्यकर्ता डूडी के आवास पर पहुंचे और उनसे मुलाकात की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.