बीकानेर. उदयपुर में कांग्रेस की बाड़ेबंदी में मौजूद मंत्री गोविंद मेघवाल (Threat Call to Govind Meghwal) को फिरौती के लिए धमकी भरा फोन आया है. मंत्री ने इसकी जानकारी आला पुलिस अधिकारियों को दे दी है. खाजूवाला से विधायक और आपदा राहत मंत्री गोविंद मेघवाल का पूरा परिवार राजनीति में सक्रिय है. उनकी पत्नी और पुत्री जिला परिषद की सदस्य हैं तो पुत्र गौरव पूगल से प्रधान है.
मलेशिया से कॉल आने के बाद आ रही सामने- प्रकरण में एसओजी ने अपनी जांच करना शुरू कर दिया है, वहीं मलेशिया से कॉल कर कैबिनेट मंत्री गोविंद राम मेघवाल को धमकी दिए जाने की बात सामने आ रही है. बदमाशों ने फोन पर धमकी देने के साथ ही मेघवाल को व्हाट्सएप पर चैट के जरिए उनके परिवार के फोटो भी भेजे हैं और साथ ही यह लिखा है कि 'आपके पास सुरक्षा है लेकिन आपके बच्चों के पास नहीं.' परिवार के नाम से धमकी देकर मेघवाल से बदमाशों ने 70 लाख की रंगदारी की मांग की है. मेघवाल का कहना है कि उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी है और पुलिस अपना काम कर रही है. मेघवाल ने कहा कि वह और उनका परिवार किसी की भी धमकी से नहीं डरते हैं. मेघवाल ने प्रकरण की जानकारी सीएम अशोक गहलोत को भी दी है, जिसके बाद अशोक गहलोत ने भी पुलिस के आला अधिकारियों से बात कर उक्त प्रकरण में त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
डीजीपी एमएल लाठर ने बताया कि कैबिनेट मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने उक्त प्रकरण की जानकारी बीकानेर एसपी और आईजी को दी है. साथ ही जिस नंबर के जरिए धमकी दी जा रही है उसे ट्रेस करने का काम किया जा रहा है. वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए एसओजी की टीम को भी जांच में लगा दिया गया है. गोविंद राम मेघवाल बीकानेर के खाजूवाला से विधायक हैं और उन्हें सौंपू गैंग के नाम से बदमाशों द्वारा फोन कर उनके बेटे प्रधान गौरव चौहान सहित परिवार के अन्य सदस्यों को लेकर धमकी दी जा रही है. मेघवाल के परिवार के नाम से बदमाशों द्वारा धमकी दिए जाने के चलते बीकानेर पुलिस ने मेघवाल के परिवार की सुरक्षा को भी बढ़ाया है.
गत दिनों पूर्व मेघवाल की फर्जी प्रोफाइल बनाकर ठगों ने मांगी थी राशि- गौरतलब है कि 3 जून को साइबर ठगों ने कैबिनेट मंत्री गोविंद राम मेघवाल के नाम से व्हाट्सएप डीपी पर उनकी फोटो लगाकर फर्जी प्रोफाइल क्रिएट की और सचिवालय में कई कर्मचारियों को मैसेज कर रुपयों की मांग की. हालांकि कर्मचारियों की सतर्कता के चलते कोई भी ठगों का शिकार नहीं हुआ और कर्मचारियों व अधिकारियों ने इसकी सूचना गोविंद राम मेघवाल को दी. इसके बाद मेघवाल की ओर से साइबर थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई और साथ ही आमजन से अपील भी की गई कोई भी इस तरह के मैसेज के बहकावे में नहीं आए. उनके नाम से यदि कोई भी रुपयों की मांग करें तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दे.
लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा संगठन है सौंपू- जिस सौंपू गैंग के द्वारा कैबिनेट मंत्री गोविंद राम मेघवाल को धमकी देने की बात सामने आई है वह गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा हुआ एक संगठन है. सौंपू गैंग वर्ष 2019 में सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने के बाद चर्चा में आई थी. इस गैंग के ज्यादातर गुर्गे विदेश में बैठकर ही लोगों को सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से धमकी देने व रंगदारी मांगने का काम किया करते हैं. हालांकि गोविंद राम मेघवाल को धमकी देने वाले बदमाश इस गैंग से जुड़े हैं या नहीं अभी इसकी तस्दीक की जा रही है.