ETV Bharat / city

Exclusive: पायलट के बहाने केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने फिर कांग्रेस सरकार को घेरा - Rajya Sabha Election 2020

केंद्रीय राज्यमंत्री और बीकानेर सांसद अर्जुन राम मेघवाल सोमवार को अचानक बीकानेर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने राज्यसभा चुनाव सहित अन्य मुद्दों को लेकर ईटीवी भारत से खास बातचीत की और प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला.

Arjun Ram Meghwal latest statement, Rajya Sabha Election 2020
अर्जुन राम मेघवाल ने कांग्रेस पर किया पलटवार
author img

By

Published : Jun 15, 2020, 7:07 PM IST

Updated : Jun 15, 2020, 8:13 PM IST

बीकानेर. केंद्रीय राज्यमंत्री और बीकानेर से सांसद अर्जुन राम मेघवाल सोमवार को अचानक बीकानेर पहुंचे. इस दौरान मंत्री मेघवाल ने राज्यसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से भाजपा पर लगाए गए हॉर्स ट्रेडिंग के आरोपों पर पलटवार किया.

ईटीवी भारत से बातचीत में अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि कांग्रेस का इतिहास सरकारों को अस्थिर करने और खरीद-फरोख्त का रहा है. मध्य प्रदेश, कर्नाटक, गोवा सरकारों को अस्थिर और जोड़ तोड़ से सरकार बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि गोवा में इनके प्रभारी सचेत नहीं हुए, तो वहीं मध्यप्रदेश में सिंधिया को यह संभाल नहीं पाए. कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस का अपवित्र गठबंधन था.

केंद्रीय राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल से बातचीत (पार्ट-1)

पढ़ें- बाड़ेबंदी पर कांग्रेस विधायक भरत सिंह ने उठाए सवाल, प्रभारी अविनाश पांडे को चिट्ठी लिख कही ये बड़ी बात

इस दौरान राजस्थान में सरकार को अस्थिर करने को लेकर किए सवाल पर उन्होंने कहा कि खुद कांग्रेस में फूट है और सत्ता के दो केंद्र बने हुए हैं. सचिन पायलट का नाम लेकर उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत ने कोरोना काल में खूब सारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की, लेकिन एक भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सचिन पायलट नजर नहीं आए. जिससे साफ जाहिर हो रहा है कि दोनों के बीच तालमेल नहीं है.

केंद्रीय राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल से बातचीत (पार्ट-2)

पढ़ें- राज्यसभा चुनाव: मंगलवार से शुरू होगा भाजपा विधायकों का कैंप, गुरुवार को शामिल होंगी वसुंधरा राजे

वहीं, नेपाल में विवादित नक्शे को मंजूरी और चीन के भारतीय सीमा में घुसने को लेकर किए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि इस मामले में रक्षामंत्री स्पष्ट कर चुके हैं और इस पूरे मामले पर सरकार की नजर है. मेघवाल ने कहा कि हमारी सीमाएं पूरी तरह से सुरक्षित हैं.

बीकानेर. केंद्रीय राज्यमंत्री और बीकानेर से सांसद अर्जुन राम मेघवाल सोमवार को अचानक बीकानेर पहुंचे. इस दौरान मंत्री मेघवाल ने राज्यसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से भाजपा पर लगाए गए हॉर्स ट्रेडिंग के आरोपों पर पलटवार किया.

ईटीवी भारत से बातचीत में अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि कांग्रेस का इतिहास सरकारों को अस्थिर करने और खरीद-फरोख्त का रहा है. मध्य प्रदेश, कर्नाटक, गोवा सरकारों को अस्थिर और जोड़ तोड़ से सरकार बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि गोवा में इनके प्रभारी सचेत नहीं हुए, तो वहीं मध्यप्रदेश में सिंधिया को यह संभाल नहीं पाए. कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस का अपवित्र गठबंधन था.

केंद्रीय राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल से बातचीत (पार्ट-1)

पढ़ें- बाड़ेबंदी पर कांग्रेस विधायक भरत सिंह ने उठाए सवाल, प्रभारी अविनाश पांडे को चिट्ठी लिख कही ये बड़ी बात

इस दौरान राजस्थान में सरकार को अस्थिर करने को लेकर किए सवाल पर उन्होंने कहा कि खुद कांग्रेस में फूट है और सत्ता के दो केंद्र बने हुए हैं. सचिन पायलट का नाम लेकर उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत ने कोरोना काल में खूब सारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की, लेकिन एक भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सचिन पायलट नजर नहीं आए. जिससे साफ जाहिर हो रहा है कि दोनों के बीच तालमेल नहीं है.

केंद्रीय राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल से बातचीत (पार्ट-2)

पढ़ें- राज्यसभा चुनाव: मंगलवार से शुरू होगा भाजपा विधायकों का कैंप, गुरुवार को शामिल होंगी वसुंधरा राजे

वहीं, नेपाल में विवादित नक्शे को मंजूरी और चीन के भारतीय सीमा में घुसने को लेकर किए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि इस मामले में रक्षामंत्री स्पष्ट कर चुके हैं और इस पूरे मामले पर सरकार की नजर है. मेघवाल ने कहा कि हमारी सीमाएं पूरी तरह से सुरक्षित हैं.

Last Updated : Jun 15, 2020, 8:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.