ETV Bharat / city

बीकानेर: नहीं रुक रही चोरियों की वारदात, एक साथ कई जगह चोरी, नए SP की पहली क्राइम मीटिंग - बीकानेर की खबर

बीकानेर में लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं. पुलिस चोरों पर अंकुश लगाने में सफल होती नजर नहीं आ रही है. बीकानेर के गंगाशहर थाना क्षेत्र में सुजानदेसर में एक ही क्षेत्र में मंदिर, दुकान और कई घरों में चोरी की घटना हुई.

bikaner news, SP took crime meeting, continuous thieves in bikaner, एसपी प्रीति चंद्रा, SP Preeti Chandra
नहीं रुक रही चोरियों की वारदात
author img

By

Published : Jan 12, 2021, 7:28 AM IST

बीकानेर. जिले में चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. बीकानेर की गंगाशहर थाना क्षेत्र के उपनगर क्षेत्र सुजानदेसर में एक दिन में मंदिर दुकान और कई घरों में चोरी की वारदात हुई और लाखों रुपए की चोरी सामने आई है.

नहीं रुक रही चोरियों की वारदात

स्थानीय निवासियों ने बताया कि पुलिस की गश्त में लापरवाही के चलते चोरों के हौंसले बुलंद हैं. स्थानीय निवासी मोहन गहलोत ने बताया कि उसे घर से करीब 3 लाख 50,000 की नगदी और सोने के जेवरात चोरी हुए हैं. वहीं अन्य लोगों और मंदिर को मिलाकर करीब 15 लाख रुपए की सोने चांदी के जेवरात और नकदी की चोरी हुई है.

यह भी पढ़ें: बीकानेर : जिले को मिली कई सौगातें...नए फायर स्टेशन, कचरा निस्तारण केंद्र का शिलान्यास

दरअसल, बीकानेर में हर रोज चोरी की यह घटना हो रही है और एक दिन पहले बिश्नोई समाज के पवित्र स्थल मुकाम में चोरों ने धावा बोल दिया और करीब दो लाख की नकदी चुराकर ले गए. वहीं क्षेत्र में बढ़ती चोरी की वारदातों के बाद अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज खेलते हुए संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर रही है.

नए एसपी की पहली क्राइम मीटिंग

बीकानेर में अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था को लेकर सोमवार को क्राइम मीटिंग का आयोजन किया गया. सदर थाना कंट्रोल रूम सभागार में आयोजित बैठक में आयोजित आईजी प्रफ्फुल कुमार, एसपी प्रीति चंद्रा ने जिले के पुलिस अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आईपीएस शैलेंद्र सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुनील कुमार सहित जिले के समस्त थानाधिकारी मौजूद रहे.

नए एसपी की पहली क्राइम मीटिंग

यह भी पढ़ें: बीकानेरः पवित्र स्थल मुकाम में चोरों ने चोरी की वारदात को दिया अंजाम, CCTV में कैद हुई घटना

बीकानेर में हाल ही में पदभार संभालने के बाद अपनी पहली क्राइम बैठक में एसपी प्रीति चंद्रा ने पुलिस अधिकारियों को प्रोएक्टिव पुलिसिंग करने का निर्देश देते हुए जीरो टाइम रेस्पांस की बात कही. इस दौरान उन्होंने कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए शहर में और ग्रामीण क्षेत्रों में बंद पड़ी पुलिस चौकियों तो शुरू करने के साथ ही नई चौकियां शुरू करने को लेकर भी प्रस्ताव बनाकर कार्य योजना बनाकर थाना अधिकारियों को भेजने के निर्देश दिए.

बीकानेर. जिले में चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. बीकानेर की गंगाशहर थाना क्षेत्र के उपनगर क्षेत्र सुजानदेसर में एक दिन में मंदिर दुकान और कई घरों में चोरी की वारदात हुई और लाखों रुपए की चोरी सामने आई है.

नहीं रुक रही चोरियों की वारदात

स्थानीय निवासियों ने बताया कि पुलिस की गश्त में लापरवाही के चलते चोरों के हौंसले बुलंद हैं. स्थानीय निवासी मोहन गहलोत ने बताया कि उसे घर से करीब 3 लाख 50,000 की नगदी और सोने के जेवरात चोरी हुए हैं. वहीं अन्य लोगों और मंदिर को मिलाकर करीब 15 लाख रुपए की सोने चांदी के जेवरात और नकदी की चोरी हुई है.

यह भी पढ़ें: बीकानेर : जिले को मिली कई सौगातें...नए फायर स्टेशन, कचरा निस्तारण केंद्र का शिलान्यास

दरअसल, बीकानेर में हर रोज चोरी की यह घटना हो रही है और एक दिन पहले बिश्नोई समाज के पवित्र स्थल मुकाम में चोरों ने धावा बोल दिया और करीब दो लाख की नकदी चुराकर ले गए. वहीं क्षेत्र में बढ़ती चोरी की वारदातों के बाद अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज खेलते हुए संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर रही है.

नए एसपी की पहली क्राइम मीटिंग

बीकानेर में अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था को लेकर सोमवार को क्राइम मीटिंग का आयोजन किया गया. सदर थाना कंट्रोल रूम सभागार में आयोजित बैठक में आयोजित आईजी प्रफ्फुल कुमार, एसपी प्रीति चंद्रा ने जिले के पुलिस अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आईपीएस शैलेंद्र सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुनील कुमार सहित जिले के समस्त थानाधिकारी मौजूद रहे.

नए एसपी की पहली क्राइम मीटिंग

यह भी पढ़ें: बीकानेरः पवित्र स्थल मुकाम में चोरों ने चोरी की वारदात को दिया अंजाम, CCTV में कैद हुई घटना

बीकानेर में हाल ही में पदभार संभालने के बाद अपनी पहली क्राइम बैठक में एसपी प्रीति चंद्रा ने पुलिस अधिकारियों को प्रोएक्टिव पुलिसिंग करने का निर्देश देते हुए जीरो टाइम रेस्पांस की बात कही. इस दौरान उन्होंने कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए शहर में और ग्रामीण क्षेत्रों में बंद पड़ी पुलिस चौकियों तो शुरू करने के साथ ही नई चौकियां शुरू करने को लेकर भी प्रस्ताव बनाकर कार्य योजना बनाकर थाना अधिकारियों को भेजने के निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.