बीकानेर. गंगाशहर थाना क्षेत्र में एक दिन पहले एक स्कूल संचालक के साथ पुलिस की ओर से घर में घुसकर मारपीट करने के मामले में 24 घंटे बाद कार्रवाई करते हुए आरोपी एएसआई को सस्पेंड कर दिया गया (SI suspended in assault case in Bikaner) है. वहीं एसआई के साथ स्कूल संचालक के घर में गए दो सिपाहियों को भी लाइन हाजिर किया गया है.
इस मामले में स्कूल संचालक विरोध में आए गए थे और देर रात तक गंगाशहर थाना में घेराव किए बैठे थे. मामले में गुरुवार को स्कूल संचालकों ने एसपी योगेश यादव से मुलाकात की और पुलिस की कार्रवाई का विरोध जताया. साथ ही आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी. देर तक चली वार्ता के बाद आखिरकार एसपी योगेश यादव ने आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई कर दी.
पढ़ें: एसपी ने एसआई समेत दो पुलिसकर्मियों को किया निलंबित...कांस्टेबल लाइन हाजिर
यह था मामला: दरअसल गंगाशहर में एक निजी स्कूल संचालक से अपने बच्चों की टीसी कटवाने गए अभिभावक को स्कूल संचालक ने मोहर्रम की छुट्टी होने का हवाला देते हुए अगले दिन टीसी देने की बात कही. लेकिन स्कूल संचालक पर दबाव बनाते हुए अभिभावक गंगाशहर थाना पुलिस के एएसआई और पुलिसकर्मियों को साथ ले आया. इसके बाद एएसआई ने स्कूल संचालक के साथ घर में ही मारपीट की और उसे जबरन थाने ले गए. मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो (School owner assault case) गई. इस पूरे मामले में निजी स्कूल संचालक नाराज हो गए और गंगाशहर थाने का घेराव किया.