ETV Bharat / city

बीकानेर: 16 दिन बाद खुले शहर के बाजार, सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक खुलेंगी दुकानें - corona positive in bikaner

बीकानेर में शनिवार को बाजार खोलने के आदेश दिए गए. प्रशासन ने बाजारों में सड़क के एक तरफ की दुकानें एक दिन और दूसरी तरफ की दुकानें दूसरे दिन खोलने के आदेश दिए हैं. सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक दुकानें खुलेंगी.

shops open,  shops open in bikaner,  corona case in bikaner,  corona positive in bikaner
16 दिन बाद खुले शहर के बाजार
author img

By

Published : Jul 25, 2020, 7:38 PM IST

बीकानेर. जिले में लगातार सामने आ रहे कोरोना केसों को देखते हुए जिला कलेक्टर नमित मेहता ने 8 जुलाई को शहर के तीन थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया था. 16 दिन बाद बीकानेर में कर्फ्यू में छूट दी गई है. शनिवार को कर्फ्यू में ढील देने के बाद शहर के बाजार खुले. लेकिन बाजारों से रौनक गायब रही. बाजारों में खरीददारी करने से लोग बचते नजर आए.

बाजारों से गायब रही रौनक

बीकानेर में बाजार कुछ नियमों के साथ खोला गया है. प्रशासन ने बाजारों में सड़क के एक तरफ की दुकानें एक दिन और दूसरी तरफ की दुकानें दूसरे दिन खोलने के आदेश दिए हैं. सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक दुकानें खुली रहेंगी. प्रशासन ने यह फैसला कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लिया, जिससे की ज्यादा भीड़ बाजारों में ना लगे और लोग अपनी जरूरत का सामान भी खरीद सकें. अगर बाजार खोलने के फैसले के बाद कुछ दिन तक कोरोना का संक्रमण जिले में नहीं फैलता है तो प्रशासन पहले की तरह फिर से बाजार खोलने पर विचार कर रहा है.

पढे़ं: डूंगरपुरः कोरोना महामारी के बीच प्रेरणा गीत की सीडी का विमोचन

त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है. ऐसे में व्यापारियों के लिए प्रशासन का ये फैसला थोड़ी राहत लेकर आया है. बाजार खुलने के बाद कुछ लोग अपनी जरूरत का सामान खरीदने बाजारों में नजर आए. बाजार में सामान खरीदने आने वाले लोग भी पूरी सेफ्टी के साथ बाहर निकल रहे हैं. चेहरे पर मास्क लगाए हुए हैं. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन कर रहे हैं.

बीकानेर में कोरोना के करीब 1670 मामले सामने आ चुके हैं. जिसके चलते 8 जुलाई को जिला कलेक्टर ने तीन थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया था. बीकानेर में शाम सात बजे से सुबह 9 बजे तक कर्फ्यू रहेगा. कोरोना से जिले में अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है.

बीकानेर. जिले में लगातार सामने आ रहे कोरोना केसों को देखते हुए जिला कलेक्टर नमित मेहता ने 8 जुलाई को शहर के तीन थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया था. 16 दिन बाद बीकानेर में कर्फ्यू में छूट दी गई है. शनिवार को कर्फ्यू में ढील देने के बाद शहर के बाजार खुले. लेकिन बाजारों से रौनक गायब रही. बाजारों में खरीददारी करने से लोग बचते नजर आए.

बाजारों से गायब रही रौनक

बीकानेर में बाजार कुछ नियमों के साथ खोला गया है. प्रशासन ने बाजारों में सड़क के एक तरफ की दुकानें एक दिन और दूसरी तरफ की दुकानें दूसरे दिन खोलने के आदेश दिए हैं. सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक दुकानें खुली रहेंगी. प्रशासन ने यह फैसला कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लिया, जिससे की ज्यादा भीड़ बाजारों में ना लगे और लोग अपनी जरूरत का सामान भी खरीद सकें. अगर बाजार खोलने के फैसले के बाद कुछ दिन तक कोरोना का संक्रमण जिले में नहीं फैलता है तो प्रशासन पहले की तरह फिर से बाजार खोलने पर विचार कर रहा है.

पढे़ं: डूंगरपुरः कोरोना महामारी के बीच प्रेरणा गीत की सीडी का विमोचन

त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है. ऐसे में व्यापारियों के लिए प्रशासन का ये फैसला थोड़ी राहत लेकर आया है. बाजार खुलने के बाद कुछ लोग अपनी जरूरत का सामान खरीदने बाजारों में नजर आए. बाजार में सामान खरीदने आने वाले लोग भी पूरी सेफ्टी के साथ बाहर निकल रहे हैं. चेहरे पर मास्क लगाए हुए हैं. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन कर रहे हैं.

बीकानेर में कोरोना के करीब 1670 मामले सामने आ चुके हैं. जिसके चलते 8 जुलाई को जिला कलेक्टर ने तीन थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया था. बीकानेर में शाम सात बजे से सुबह 9 बजे तक कर्फ्यू रहेगा. कोरोना से जिले में अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.