बीकानेर. बीकानेर के गंगाशहर थाना क्षेत्र में बीकानेर नोखा राजमार्ग पर उदयरामसर के पास देर रात हुए एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई (Bikaner Road Accident). गंगाशहर थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि देर रात थाने में सूचना मिली थी कि उदयरामसर के पास पेट्रोल पंप से आगे सड़क हादसा हुआ है जिस पर मौके पर पहुंचने पर एक मोटरसाइकिल और 3 लोग नीचे गिरे हुए मिले. इनमें से दो व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और तीसरा व्यक्ति घायल था (2 brothers Died In Bikaner Accident).
घटना की जानकारी मिलने के बाद सरपंच हेमन्त यादव भी मौके पर पहुंचे और यादव की मदद से पुलिस ने घायल को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया. अस्पताल पहुंचने के दौरान जख्मी तीसरे शख्स की भी मौत हो गई. घटनास्थल पर पहुंचने के बाद नाकाबंदी करवाई गई. थानाधिकारी राठौड़ ने बताया कि मृतक शाहरुख और अरबाज दोनों भाई थे जिनकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं तीसरे व्यक्ति की पहचान दिनेश (पुत्र जगदीश मेघवाल) के रूप में हुई है.
राठौड़ ने बताया कि तीनों मृतक उदयरामसर गांव के रहने वाले थे. घटना के बाद पुलिस ने नाकाबंदी करवाई और करीब 40 किलोमीटर दूर नोखा थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान ट्रेलर को रोका और चालक को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की पूछताछ में चालक ने बताया कि अचानक सामने से बाइक आने से ट्रेलर अनियंत्रित हो गया और बाइक को टक्कर लग गई. फिलहाल पुलिस ने मृतकों के शवों को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है और परिजनों को सूचना दे दी है.