ETV Bharat / city

मुख्यमंत्री बदलने की चर्चा के बीच खिलाड़ी लाल बैरवा बोले-आलाकमान तय करेगा सबकुछ - मुख्यमंत्री बदलने की चर्चा

राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष और विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा गुरुवार को बीकानेर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री बदलने की चर्चाओं पर कहा (Khiladi Lal Bairwa on Rajasthan CM change) कि सीएम गहलोत अच्छा काम कर रहे हैं. टिकट, पद और सीएम को लेकर सबकुछ आलाकमान तय करेगा.

Khiladi Lal Bairwa on Rajasthan CM change
मुख्यमंत्री बदलने की चर्चा के बीच बोले खिलाड़ी लाल बैरवा-आलाकमान तय करेगा सबकुछ
author img

By

Published : Apr 28, 2022, 8:18 PM IST

Updated : Apr 28, 2022, 11:42 PM IST

बीकानेर. राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बैरवा गुरुवार को बीकानेर (Khiladi Lal Bairwa in Bikaner) पहुंचे और इस दौरान सर्किट हाउस में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और अनुसूचित जाति वर्ग से जुड़े लोगों ने उनका स्वागत किया. इस दौरान ईटीवी भारत से बातचीत में बैरवा ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में बेहतर काम कर रही है और अनुसूचित जाति के लिए काफी कुछ काम हुआ है. उन्होंने कहा कि समानता कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसके तहत दलित दूल्हे को घोड़ी से उतारने के मामलों में भी कमी आई है.

मुख्यमंत्री बदलने के सवाल पर बोले: इस दौरान प्रदेश में एक बार फिर मुख्यमंत्री बदलने को लेकर चल रही सियासी चर्चाओं और सचिन पायलट को लेकर सवाल पर उन्होंने कहा (Khiladi Lal Bairwa on Rajasthan CM change ) कि कांग्रेस में सबकुछ आलाकमान तय करता है. किसको टिकट मिलेगी, किसको पद मिलेगा और कौन मुख्यमंत्री रहेगा, यह आलाकमान का निर्णय होता है. उन्होंने कहा कि जो आलाकमान को ठीक लगेगा, वह होगा. इस दौरान कांग्रेसी विधायक वेद प्रकाश सोलंकी की ओर से पिछले दिनों अनुसूचित जाति वर्ग के काम नहीं होने के लगाए आरोपों पर उन्होंने कहा कि यह पहले की बात होगी, लेकिन जब भी मेरे से मिले हैं, मैंने उनको समझाया उसके बाद उनकी कोई शिकायत नहीं है.

मुख्यमंत्री बदलने की चर्चा पर क्या बोले खिलाड़ी लाल बैरवा...

पढ़ें: कांग्रेस चिंतन शिविर को लेकर तैयारियां शुरू, CWC सदस्य रघुवीर मीणा बोले गहलोत पर हाईकमान करता है भरोसा

अर्जुन मेघवाल पर पलटवार: मुख्यमंत्री के अपने इस्तीफे को परमानेंट रूप से कांग्रेस अध्यक्ष के पास रखने के बयान पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल के गलत बताए जाने पर बैरवा ने पलटवार करते हुए कहा कि वे अपने घर की सोचें कि वे खुद कहां खड़े रहते हैं. दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अक्सर अर्जुन मेघवाल पीछे खड़े नजर आते हैं. इसी को लेकर बैरवा ने मेघवाल पर व्यंग्य कसते हुए कहा कि वे कहां पीछे खड़े होते हैं, इस पर उनको ध्यान रखना है.

बीकानेर. राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बैरवा गुरुवार को बीकानेर (Khiladi Lal Bairwa in Bikaner) पहुंचे और इस दौरान सर्किट हाउस में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और अनुसूचित जाति वर्ग से जुड़े लोगों ने उनका स्वागत किया. इस दौरान ईटीवी भारत से बातचीत में बैरवा ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में बेहतर काम कर रही है और अनुसूचित जाति के लिए काफी कुछ काम हुआ है. उन्होंने कहा कि समानता कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसके तहत दलित दूल्हे को घोड़ी से उतारने के मामलों में भी कमी आई है.

मुख्यमंत्री बदलने के सवाल पर बोले: इस दौरान प्रदेश में एक बार फिर मुख्यमंत्री बदलने को लेकर चल रही सियासी चर्चाओं और सचिन पायलट को लेकर सवाल पर उन्होंने कहा (Khiladi Lal Bairwa on Rajasthan CM change ) कि कांग्रेस में सबकुछ आलाकमान तय करता है. किसको टिकट मिलेगी, किसको पद मिलेगा और कौन मुख्यमंत्री रहेगा, यह आलाकमान का निर्णय होता है. उन्होंने कहा कि जो आलाकमान को ठीक लगेगा, वह होगा. इस दौरान कांग्रेसी विधायक वेद प्रकाश सोलंकी की ओर से पिछले दिनों अनुसूचित जाति वर्ग के काम नहीं होने के लगाए आरोपों पर उन्होंने कहा कि यह पहले की बात होगी, लेकिन जब भी मेरे से मिले हैं, मैंने उनको समझाया उसके बाद उनकी कोई शिकायत नहीं है.

मुख्यमंत्री बदलने की चर्चा पर क्या बोले खिलाड़ी लाल बैरवा...

पढ़ें: कांग्रेस चिंतन शिविर को लेकर तैयारियां शुरू, CWC सदस्य रघुवीर मीणा बोले गहलोत पर हाईकमान करता है भरोसा

अर्जुन मेघवाल पर पलटवार: मुख्यमंत्री के अपने इस्तीफे को परमानेंट रूप से कांग्रेस अध्यक्ष के पास रखने के बयान पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल के गलत बताए जाने पर बैरवा ने पलटवार करते हुए कहा कि वे अपने घर की सोचें कि वे खुद कहां खड़े रहते हैं. दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अक्सर अर्जुन मेघवाल पीछे खड़े नजर आते हैं. इसी को लेकर बैरवा ने मेघवाल पर व्यंग्य कसते हुए कहा कि वे कहां पीछे खड़े होते हैं, इस पर उनको ध्यान रखना है.

Last Updated : Apr 28, 2022, 11:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.