बीकानेर. प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने प्रदेश में पड़ रही तेज गर्मी और लू के थपेड़ों के बीच पूर्व में जारी कक्षा 8वीं और 5वीं के परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव किया है. दोनों कक्षाओं की परीक्षाओं के तिथियों में बदलाव के साथ ही (Rajasthan Department of Elementary Education) परीक्षा समय में भी बदलाव किया है. पहले भरी दोपहरी में परीक्षा आयोजित कराने के लिए टाइम टेबल जारी किया गया था. लेकिन अब परीक्षाओं को दोपहर में न आयोजित कराकर सुबह में कराया जाएगा.
सामान्य विद्यार्थियों के साथ ही मूकबधिर विद्यार्थियों के परीक्षा कार्यक्रम में भी बदलाव किया गया है. उनकी परीक्षाएं 17 अप्रैल से 12 मई तक होगीं. बुधवार को शिक्षा निदेशक कानाराम ने इसको लेकर आदेश जारी किया और संशोधित परीक्षा कार्यक्रम भी जारी (Class 5th and 8th Exam Schedule) किया है.
यह रहेगा पांचवी का शेड्यूल: बता दें कि पहले जहां कक्षा 5 की परीक्षा 19 अप्रैल से शुरू होनी थी. वहीं, अब यह परीक्षा 27 अप्रैल से शुरू होगी. इसके साथ ही परीक्षा समय में भी बदलाव करते हुए दो से पांच बजे के बजाय सुबह 7:30 बजे से दस बजे तक आयोजित होगी. जबकि कक्षा 8वीं की परीक्षा 16 अप्रैल से 27 अप्रैल तक होनी थी, लेकिन अब संशोधित परीक्षा कार्यक्रम के मुताबिक 17 अप्रैल से 17 मई तक यह परीक्षाएं होंगी. कक्षा 8वीं तक के परीक्षाएं सुबह 10:30 से 1:00 बजे तक होंगी.
पढ़ें:प्राथमिक शिक्षा विभाग ने कक्षा पांच और आठवीं का परीक्षा कार्यक्रम जारी